1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LSG vs PBKS: हम पीछे रह गए… होम ग्राउंड पर बुरी तरह पिटने के बाद LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने गिनाए हार के कारण

LSG vs PBKS Match Highlights: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले ही मैच में एलएसजी को पंजाब किंग्‍स के साकने घुटने टेकने पड़े हैं। 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद लखनऊ के कप्‍तान ऋषभ पंत ने बताया कि उनसे कहां चूक हो गई। 

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 02, 2025

Rishabh Pant

LSG vs PBKS Match Highlights: आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला मंगलवार 1 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 22 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। लखनऊ का ये अपने होम ग्राउंड पर पहला मुकाबला था। इस हार के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत हार के कारण गिनाते नजर आए।

हम 20-25 रन पीछे रह गए- पंत

आईपीएल 2025 में घर में मिली पहली हार के बाद ऋषभ पंत ने कहा कि यह टोटल पर्याप्त नहीं था, हम 20-25 रन पीछे रह गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। हम अभी भी अपने घरेलू मैदान की परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं। जब आप शुरुआती विकेट खो देते हैं तो बड़ा स्कोर बनाना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हर खिलाड़ी खेल को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है।

'धीमी गेंदें अंदर की ओर आ रही थीं'

लखनऊ के कप्तान ने आगे कहा कि हमारा विचार धीमा विकेट हासिल करने का था। मुझे लगता है कि धीमी गेंदें अंदर की ओर आ रही थीं, लेकिन वे इसके फायदा नहीं उठा सके। उन्होंने कहा कि हमें इस खेल से सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा। बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं, ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता।

यह भी पढ़ें : रोहित-कोहली की वैल्यू न हो कम, इसलिए BCCI बदलने जा रहा ये बड़ा नियम

लड़कों ने अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई- श्रेयस

वहीं, पंजाब के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि यह वह शुरुआत थी, जिसकी हमें ज़रूरत थी। लड़कों ने अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई। हर व्यक्ति ने अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दिया और टीम मीटिंग में जो भी चर्चा हुई, हमने उसे बहुत अच्छी तरह से लागू किया। मैं हमेशा जितना संभव हो सके वर्तमान में रहने की कोशिश करता हूं।