23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोहित-कोहली की वैल्यू न हो कम, इसलिए BCCI बदलने जा रहा ये बड़ा नियम

BCCI जल्द ही भारतीय पुरुष क्रिकेट के खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट जारी करने जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड रोहित शर्मा और विराट कोहली को ग्रेड ए+ में रखने के लिए अपना नियम भी बदलने जा रहा है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 01, 2025

Rohit Sharma Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही 2025 सत्र के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट के खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट घोषित करने वाला है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि बीसीसीआई भारतीय स्टार बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली का ए+ ग्रेड अनुबंध बरकरार रखने के लिए तैयार हैं, जो बीसीसीआई के वार्षिक खिलाड़ी अनुबंधों में 7 करोड़ रुपये का है। माना जा रहा है कि बोर्ड इन दोनों दिग्गजों के लिए अपना खुद का नियम बदलने जा रहा है, क्योंकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित और विराट ए+ ग्रेड में शामिल होने के योग्य नहीं हैं।

A+ ग्रेड में शामिल होने का नियम

आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद भी रोहित और कोहली प्रतिष्ठित ए+ श्रेणी में बने रहेंगे। यहां साफ कर दें कि बीसीसीआई के नियमानुसार, A+ ग्रेड में वे खिलाड़ी शामिल होते हैं, जो तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में भारतीय टीम के लिए खेलते हैं।

ईशान किशन का कटेगा पत्ता

रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर केंद्रीय अनुबंध सूची में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, जिन्हें पिछले साल अय्यर के साथ बाहर रखा गया था, उन्हें अभी भी केंद्रीय अनुबंध में अपनी वापसी के लिए इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें : गेंद खरीदने के भी नहीं थे पैसे, MI ने 30 लाख देकर बना दी लाइफ, जानें कैसे फर्श से अर्श तक पहुंचे अश्विनी

अक्षर पटेल का प्रमोशन तय

टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अजेय प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी पदोन्नति मिलने की अच्छी संभावना है। पिछले 12 महीनों में भारत के लिए अलग-अलग प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती, नितीश कुमार रेड्डी और अभिषेक शर्मा के पास भी अपना पहला केंद्रीय अनुबंध हासिल करने का शानदार मौका है।