क्रिकेट

ENG vs AUS 4th ODI Highlights: 6,0,6,6,6,4… स्टार्क के एक ओवर में 28 रन कूटकर लिविंगस्टोन ने कराई इंग्लैंड की सीरीज में वापसी

ENG vs AUS 4th ODI Highlights: ऑस्ट्रेलियाई स्टार पेसर मिचेल स्टार्क की लियाम लिविंगस्टन ने जमकर धुनाई की है। स्‍टार्क के एक ओवर में लिविंगस्‍टोन ने चार छक्के और एक चौका जड़ते हुए 28 रन की जड़ डाले। इंग्लिश टीम ने चौथे वनडे को जीतते हुए सीरीज को 2-2 की बराबरी लाकर खड़ा कर दिया है।

less than 1 minute read

ENG vs AUS 4th ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क की इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने बुरी तरह से धुनाई की है। इसके साथ 5 मैचों की वनडे सीरीज में लगातार दो मैच हार चुकी इंग्‍लैंड नेे शानदार वापसी की है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में इंग्लैंड ने बारिश के बाधित 39 ओवर के मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 126 रन पर ढेर हो गई और इस मुकाबले को इंग्लिश टीम ने बड़े अंतर से जीतते हुए सीरीज को 2-2 की बराबरी लाकर खड़ा कर दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैच ऑस्‍ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज को एकतरफा बना दिया है, लेकिन इसके बाद मेजबान इंग्‍लैंड ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है। सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई। कप्तान हैरी ब्रूक ने 87 रन तो लियाम लिविंगस्टन ने 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और बेन डकेट ने भी अर्धशतक लगाया।

लिविंगस्टन ने तो स्टार्क को धो डाला

पारी के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलियाई स्टार पेसर मिचेल स्टार्क की लियाम लिविंगस्टन ने जमकर धुनाई की। स्‍टार्क के इस ओवर में लिविंगस्‍टोन ने चार छक्के और एक चौका जड़ते हुए 28 रन की जड़ डाले। ऑस्ट्रेलिया के वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये अब तक का सबसे महंगा ओवर है। इससे पहले सिमोन डेविस, क्रेग मैकडॉरमोट, जावियर जोहार्टी और एडम जाम्पा एक ओवर में 26 रन लुटा चुके हैं।

Also Read
View All

अगली खबर