
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान (Photo - EspnCricInfo)
Indian Squad for ODI series against New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर स्क्वाड की घोषणा की है। कप्तान शुभमन गिल की वापसी हुई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को ड्रॉप कर दिया गया है।
इस सीरीज में कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लगी थी। वे अक्टूबर के आखिर से स्प्लीन की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर थे। हालांकि उनकी फेटनेस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। बीसीसीआई ने साफ किया है कि अय्यर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद खेलते नजर आएंगे। वहीं कप्तान गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वनडे में उनकी जगह केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी।
| मैच नंबर | तारीख | स्थान |
|---|---|---|
| पहला वनडे | 11 जनवरी | बड़ौदा |
| दूसरा वनडे | 14 जनवरी | राजकोट |
| तीसरा वनडे | 18 जनवरी | इंदौर |
टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों का चोटों का लंबा इतिहास रहा है, ऐसे में उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हार्दिक पंड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से कोई वनडे नहीं खेला है। वहीं बुमराह 2023 वर्ल्ड कप के बाद से वनडे टीम से बाहर हैं।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। बुमराह की गैरमौजूदगी में वे तेज गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे। ऐसा माना जा रहा था कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है। लेकिन एक बार फिर उनके हाथ निराशा लगी है। शमी आखिरी बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए खेलते दिखे थे। देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन को टीम में जगह नहीं मिली है, जो घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहे हैं. ऋषभ पंत ने टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल।
Updated on:
03 Jan 2026 05:10 pm
Published on:
03 Jan 2026 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
