Monty Panesar on Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर पूर्व इंग्लिश स्पिनर ने बड़ा दावा किया है और इसे दुरुस्त करने के लिए उन्हें सलाह भी दी है।
ENG vs IND: स्टार भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) वर्तमान में IPL 2025 खेलने में व्यस्त हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर ना सिर्फ पंजाब किंग्स को 2014 के बाद पहली बार फाइनल की दहलीज तक पहुंचाया है बल्कि अपने नेतृत्व का भी लोहा मनवाया है। हालांकि इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वह भारतीय चयनकर्ताओं का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो सके हैं। नतीजन, उन्हें इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल सकी, जहां मेजबान टीम से 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। यह तब है जब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधर क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। इन सबके बीच पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा दावा किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में उन्हें शामिल नहीं किए जाने की वजह भी बताई है।
पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा है कि श्रेयस अय्यर के पास सपाट ट्रैक और उछाल भरी पिचों के खिलाफ बहुत अच्छी तकनीक है। मुझे लगता है कि स्विंग की स्थिति, शायद उनकी तकनीक इस समय सही नहीं है। मुझे ऐसा ही लगता है। मुझे लगता है कि उनके हाथ थोड़े सख्त हैं। उनके पास सॉफ्ट टच नहीं है, वे स्विंग बॉल को देर से खेलते हैं। स्विंग को जल्दी देखकर और देर से खेलते हुए, वे गेंद पर ज़ोर लगाते हैं। मुझे लगता है कि तकनीक के लिहाज से, उनका खेल शायद इस समय स्विंग करने वाली परिस्थितियों के अनुकूल नहीं है। और शायद इसीलिए उन्होंने सोचा कि, कुछ अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जाए जिनका खेल स्विंग करने वाली परिस्थितियों के अनुकूल है।
43 वर्षीय पूर्व स्पिनर ने श्रेयस अय्यर को भारतीय टेस्ट में जगह बनाने के लिए एक अहम सलाह दी। उन्होंन कहा कि श्रेयस अय्यर को भारती टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए मुझे लगता है कि उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलने की ज़रूरत है। अगर वह टेस्ट क्रिकेट खेलने के बारे में गंभीर हैं, तो उन्हें काउंटी ढूंढ़नी चाहिए और काउंटी क्रिकेट का एक सीजन खेलना चाहिए।आपको बता दें कि दाहिने हाथ के बल्लेबाज ने भारत की ओर से अब तक कुल 14 में से 11 टेस्ट एशियाई परिस्थितियों में खेला है, जबकि अन्य तीन मुकाबले दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में खेले हैं। श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड में एक मात्र टेस्ट मैच जुलाई 2022 में बर्मिंघम में खेला था, जहां उन्होंने दोनों पारियों को मिलकर कुल 34 रन बनाए थे।