क्रिकेट

ENG-W vs IND-W 1st T20 Live Streaming: भारत और इंग्लैंड होंगे आमने-सामने, जानें कब-कहां देखें पहला टी20

ENG-W vs IND-W: इंग्लैंड और भारत की महिला क्रिकेट टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।

2 min read
Jun 27, 2025
Smriti Mandhana (Photo Credit- IANS)

ENG-W vs IND-W 1st T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। यहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम मेजाबन से पांच मैचों की टी-20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। आगामी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होने जा रही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है जबकि इंग्लैंड महिला टीम का नेतृत्व नैट-साइवर-ब्रंट कर रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।

ENG-W vs IND-W: हेड टू हेड रिकॉर्ड

महिला टी-20 क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं। इन मुकाबलों में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का पलड़ा भारत पर भारी रहा है। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को जहां भारत पर 22 मैच में जीत मिली है, वहीं उसे 8 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

भारत-इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच पहला टी-20 कब-कहां खेला जाएगा?

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में 28 जून को खेला जाएगा।

भारत-इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच पहला टी-20 मैच कितने बजे से होगा?

भारत-इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच पहला टी-20 भारतीय समयानुसार शाम 7ः00 बजे से होगा। वहीं, मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

भारत-इंग्लैंड के बीच पहले महिला टी-20 मैच को भारत में कहां देखें?

भारत-इंग्लैंड के बीच पहले महिला टी-20 मैच को भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव और फैन कोड के ऐप-वेबसाइट पर भी देख सकेंगे।

भारतीय महिला टी-20 स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया, हरलीन देयोल, ऋचा घोष, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, सयाली सतघरे, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, श्री चरनी, राधा यादव।

इंग्लैंड महिला टी-20 स्क्वाड

नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लॉट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स, पैगे स्कोल्फ़ील्ड, लिंसे स्मिथ, ईसी वोंग, डैनी व्याट हॉज।

Also Read
View All

अगली खबर