
Charith Asalanka (Photo Credit- IANS)
Sri Lanka odi Squad announce vs Bangladesh: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंकाई टीम की कमान चरिथ असलंका को सौंपी गई है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 जुलाई, दूसरा 5 जुलाई और तीसरा मुकाबला 8 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला और दूसरा वनडे मैच कोलंबो आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि तीसरा वनडे पल्लेकेले में आयोजित किया जाएगा।
वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हाल ही में अपनी टीम का ऐलान कर दिया था। बांग्लादेश वनडे टीम की कमान मेहदी हसन मिराज के हाथों में है। बांग्लादेश टीम में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान की चोट के बाद वापसी हुई है। इसके अलावा टी-20 कप्तान लिटन दास को टीम में जगह मिली है। बाएं हाथ के ओपनर नईम शेख की करीब दो साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई हैं।
चरिथ असलंका, पथुम निसांका, अविश्का फर्नांडो, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जनिथ लियानागे, दुनिथ वेल्लालागे, वानिंदु हसरंगा, महीष तीक्ष्णा, जेफ्री वेंडरसे, मिलान रतनायके, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो, एशन मलिंगा।
मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, नईम शेख, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, लिटन दास, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा।
Updated on:
27 Jun 2025 05:22 pm
Published on:
27 Jun 2025 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
