क्रिकेट

Champions Trophy 2025: इंग्लैंड की वनडे टीम में 8 बड़े बदलाव, जानें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वनडे टीम किसे मिली जगह

Champions Trophy 2025: इंग्लैंड का आखिरी आईसीसी वनडे इवेंट में खराब प्रदर्शन रहा था, जिसके बाद कड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आधी टीम बदल दी। 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ 7 वे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने भारत में वनडे वर्ल्डकप खेला था।

less than 1 minute read

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में 7 सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले इंग्लैंड ने ही 2013 और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी। 2013 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता और 2017 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर सफलता हासिल की। इंग्लैंड ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2022 में जीती थी और उन्होंने पाकिस्तान को फाइनल में हराया था। अब पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है सबसे पहले इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

इंग्लैंड का आखिरी आईसीसी वनडे इवेंट में खराब प्रदर्शन रहा था, जिसके बाद कड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आधी टीम बदल दी। 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ 7 वे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने भारत में वनडे वर्ल्डकप खेला था। मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, डेविड मलान, डेविड विली, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, क्रिस वोक्स को रिप्लेस कर दिया गया है।

वर्ल्डकप 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड।

Also Read
View All

अगली खबर