NZ vs ENG, 3rd Test: गस एटकिंसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू कैलेंडर ईयर में 50 से अधिक विकेट हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
NZ vs ENG, 3rd Test: इंग्लैंड के 26 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ी ली है। उन्होंने शनिवार को मुकाबले के पहले दिन तीन विकेट चटकाए।
इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू कैलेंडर ईयर में 50 से अधिक विकेट हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा 1981 में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज टेरी एल्डरमैन ने किया था, जिन्होंने 54 विकेट चटकाए थे।
गस एटकिंसन को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए सिर्फ तीन विकेट के दरकार थी। उन्होंने विल यंग, डेरिल मिचेल और टिम साउदी का विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या 51 तक पहुंचा दी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। इस मैच में पहली पारी में 7 विकेट लेने के साथ कुल 12 विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
गस एटकिंसन इस वर्ष दूसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 11 मैच की 20 इनिंग में 3.84 की इकॉनमी से कुल 51 विकेट झटके हैं। वहीं, भारत के जसप्रीत बुमराह अब तक 12 मैच की 23 इनिंग में 2.96 की इकॉनमी से कुल 53 विकेट चटकाए हैं। श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या और रवीचंद्रन अश्विन ने 47-47 विकेट झटके हैं।