28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: विराट कोहली ने बनाया ये अनूठा रिकॉर्ड, सचिन के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने

IND vs AUS 3rd Test Highlights: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के मैदान पर उतरते ही विराट कोहली ने अपना शतक पूरा किया। सचिन तेंदुलकर के बाद वह ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 100 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

IND vs AUS 3rd Test Highlights: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच जारी पांच टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले ऑस्‍ट्रेलिया को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। ऑस्‍ट्रेलिया ने लंच तक 13.2 ओवर में बिना किसी नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया जैसे ही मैदान पर उतरी वैसे ही विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ये कोहली का ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 100वां मैच है। वह ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 मैच खेले

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने कंगारुओं के खिलाफ 110 मैच खेले। अब विराट कोहली ने भी इस लिस्‍ट में अपनी जगह बना ली है। वर्ल्ड क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक मैच खेलने वाले प्‍लेयर्स की सूची में श्रीलंका के दो लीजेंड जयसूर्या और जयवर्धने भी शामिल हैं।

एक टीम के खिलाफ सर्वाकिधक मैच खेलने वाले खिलाड़ी

110 - सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया

110 - महेला जयवर्धने बनाम भारत

109 - सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका

105 - सनथ जयसूर्या बनाम पाकिस्तान

103 - सनथ जयसूर्या बनाम भारत

103 - महेला जयवर्धने बनाम पाकिस्तान

100 - विराट बनाम ऑस्ट्रेलिया*

#BGT2025में अब तक

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग