
Mohammad Amir Retirement: भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में हराने में अहम भूमिका निभाने वाले पाकिस्तान स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। बता दें कि मोहम्मद आमिर ने जून 2024 में ही संन्यास के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी, ताकि वह टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सकें। हालांकि उस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम का हाल बेहद खस्ता रहा था। पाकिस्तानी टीम लीग चरण से ही बाहर हो गई। उसके बाद पाकिस्तान की टीम में उन्हें मौका नहीं मिल सका। इस वजह से थक-हारकर उन्हें दूसरी बार फिर संन्यास का ऐलान करना पड़ा है।
मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान करते हुए पोस्ट में लिखा है कि बेहद सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने जैसा कठिन फैसला ले रहे हैं। ऐसे फैसले कभी भी किसी के लिए आसान नहीं होते हैं। मेरा मानना है कि अब अगली पीढ़ी को मौका देना चाहिए, ताकि वे पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जा सके।
आमिर ने आगे कहा कि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़े सम्मान की बात रही है। ईमानदारी से कहूं तो पीसीबी, परिवार और दोस्तों और सबसे बढ़कर अपने फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं। बता दें कि एक दिन पहले ही इमाद वसीम ने भी अपने संन्यास की घोषणा की थी, वह भी पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल थे।
बता दें कि 32 वर्षीय मोहम्मद आमिर ने जून 2009 में अपन अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 62 टी20, 61 वनडे और 36 टेस्ट मैच खेले और तीनों फॉर्मेट में कुल 271 विकेट लिए। मैच फिक्सिंग के चलते मोहम्मद आमिर पर बैन भी लगा। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन के विकेट लेकर पाकिस्तान को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
Published on:
14 Dec 2024 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
