Faf du Plessis Named Captain: फाफ डू प्लेसिस को नामीबिया ने बड़ी ज़िम्मेदारी दी है। अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर के लिए फाफ डू प्लेसिस को टीम का कप्तान बनाया गया है।
वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) को बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है। उन्हें नामीबिया (Namibia) की टीम का कप्तान बनाया गया है। पढ़कर हैरानी होना और मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि ऐसा कैसे हो सकता है? डू प्लेसिस दो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं तो अब नामीबिया के लिए कैसे खेल सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस डू प्लेसिस की हम बात कर रहे हैं, वह नामीबिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं।
अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) के क्वालीफायर मैचों की जल्द ही शुरुआत होने वाली है। पुरुषों के 16वें अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में होगा। क्वालीफायर मैचों के अफ्रीका डिवीज़न के अगले राउंड की शुरुआत 28 मार्च से होगी, जिससे पहले नामीबिया ने डू प्लेसिस को टीम का कप्तान बनाया है।
अफ्रीका के दिग्गज डू प्लेसिस की ही तरह ही नामीबिया के डू प्लेसिस भी राइट हैंडेड बैट्समैन है। इसके साथ ही वह राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर भी है। अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैचों में नामीबिया को जीत दिलाने के लिए और टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए डू प्लेसिस पर बड़ी ज़िम्मेदारी होगी।