Sourav Ganguly: सौरव गांगुली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई यादगार पारियां खेली, लेकिन उन्हें आज भी और कुछ चीजों को लेकर अफसोस है।
Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आजकल अपने बयानों को लेकर क्रिकेट जगत में सुर्खियों में हैं। क्योंकि उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने जीवन के उन तमाम पहलुओं पर बड़ी ही स्पष्टता और बेबाकी से अपनी बात रखी है, साथ ही उन्होंने क्रिकेट करियर की अपनी उस चूक का भी जिक्र किया, जिसका रिटायरमेंट के 17 साल बाद भी उन्हें मलाल है। उनका यह दर्द उनकी जुबान पर भी आ गया।
दरअसल, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने क्रिकेट करियर का जिक्र करते हुए कहा कि मैं कई बार शतक लगाने से चूक गया। मुझे अधिक रन बनाने चाहिए थे। कई बार मैंने 80 या 90 रन बनाए हैं। उन्होंने बताया कि जब पत्नी घर पर नहीं होती और बेटी सना लंदन में रहती है। मैं यूट्यूब पर जाता हूं और अपने उन पुराने वीडियो को देखता हूं और खुद से कहता हूं कि अरे मैं फिर से 70 रन पर आउट हो गया। मुझे शतक बनाना चाहिए था, लेकिन अब आप इसे बदल नहीं सकते।
सौरव गांगुली के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि वह 30 बार 80 के स्कोर से आगे बढ़े, लेकिन शतक पूरा करने से चूक गए। अगर उस वक्त वह इन्हें शतक में तब्दील करने में सफल रहते तो आज उनके नाम 50 से अधिक शतक होते।
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इंटरव्यू में जब यह पूछा गया कि करियर के दौरान उनकी सबसे प्रतिद्वंद्वी टीम कौन सी थी। इस पर उन्होंने बड़ी ही स्पष्टता और बेबाकी से कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना रोमांचक लगता था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को अपने करियर का सबसे खतरनाक बॉलर करार दिया।
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 2003 वनडे विश्व कप के लिए टीम की घोषणा होने के बाद महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने उनसे तीन महीने बात नहीं की थी, जब तक मैंने उससे सुलह नहीं कर ली। विश्व कप जैसे टूर्नामेंट से बाहर होने पर कोई भी नाराज होगा, खासकर लक्ष्मण जैसा क्षमता वाला खिलाड़ी। उनका नाखुश होना स्वाभाविक था। हालांकि विश्व कप के बाद वो खुश थे कि हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। यहां यह बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम में वीवीएस लक्ष्मण की जगह ऑलराउंडर दिनेश मोंगिया को टीम में शामिल किया गया था।
पूर्व भारीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक की रिलीज को लेकर भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर तेजी से काम चल रहा है। स्क्रिप्ट और कहानी पर काम पूरा होते ही शूटिंग शुरू हो जाएगी। 2026 में इसकी शूटिंग शुरू होगी। फिल्म में मशहूर अभिनेता राजकुमार राव उनकी भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 2026 तक रिलीज होने की संभावना है।