क्रिकेट

IND vs SA: टीम इंडिया की हार के बाद गौतम गंभीर ने बताई किससे है नफरत, कहा- मैं वही शख्स हूं…

IND vs SA Test Series 2025: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने गुवाहाटी टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद मीडिया से बात की और बताया कि उन्हें किससे सबसे ज्यादा नफरत। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि टीम इंडिया को आगे क्या करने की जरूरत है।

2 min read
Nov 26, 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Gautam Gambhir on IND vs SA Guwahati Test: बुधवार को गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 408 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टेस्ट इतिहास में यह टीम इंडिया की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। भारतीय टीम के सामने साउथ अफ्रीका ने जीत के लिए 549 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन ऋषभ पंत की अगुवाई में खेल रही टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 140 रन पर ढेर हो गई। इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी 0-2 से गंवा दी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में भी टीम इंडिया को नुकसान हुआ है और वह पहली बार पाकिस्तान से नीचे खिसक गई है।

ये भी पढ़ें

IND vs SA 2nd Test: गौतम गंभीर ने बताया कौन है टीम इंडिया का विलेन, गिनाए अपनी कोचिंग के कारनामे

एक बार पार हुआ 200 का आंकड़ा

इस सबका जिम्मेदार गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट को माना जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया सिर्फ 4 टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के साथ उतरी, जिनमें से शुभमन गिल पहले टेस्ट के बीच ही सीरीज से बाहर हो गए। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 4 बार बल्लेबाजी की और सिर्फ 1 बार 200 के आंकड़े को पार कर पाई। इस हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मीडिया से बात की और बताया कि उन्हें किस शब्द से सबसे ज्यादा नफरत है।

जब गौतम गंभीर से टीम के प्रदर्शन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि मुझे ट्रांजिशन शब्द से नफरत है। मैं यहां बहाने बनाने नहीं आया हूं। देखा जाए तो असली ट्रांजिशन यही है। युवा खिलाड़ी सीख रहे हैं। आपको उन्हें समय देने की जरूरत है।” उन्होंने अपनी कोचिंग में टीम इंडिया की उपलब्धियों को भी गिनवाया। गंभीर ने कहा, “मैं वही शख्स हूं जिसकी कोचिंग में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया और सीरीज ड्रॉ कराई, चैंपियंस ट्रॉफी जीती और एशिया कप का खिताब भी अपने नाम किया।”

बता दें कि गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया 2 विकेट गंवाकर 27 रन से आगे खेलते हुए 140 रन पर ढेर हो गई। जिस पिच पर भारतीय स्पिनर्स विकेट के लिए तरसते रहे, वहीं अफ्रीकी स्पिनर साइमन हार्मर ने 37 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जबकि केशव महाराज को 2 सफलता मिली। इससे पहले टीम इंडिया कोलकाता टेस्ट में 30 रन से हार गई थी। टीम इंडिया उस मुकाबले में 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 93 रन पर ढेर हो गई थी।

ये भी पढ़ें

‘गौतम गंभीर की कोई गलती नहीं’, टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों पर बरसे पूर्व क्रिकेटर

Also Read
View All
बिहार ने खड़ा किया 574 रनों का स्कोर, विजय हज़ारे के इतिहास में मात्र दूसरी बार बने 500 से ज्यादा रन, देखें टॉप 5 सबसे बड़े स्कोर

Vaibhav Suryavanshi ने गेंदबाजों का किया बुरा हाल, कुछ मिनट और टिकते तो ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ बन जाते दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज

राशिद खान को क्यों अपने ही देश में करना पड़ता है बुलेटप्रूफ कार में सफर? दिया चौंकाने वाला बयान

वैभव सूर्यवंशी का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड कुछ ही देर में टूटा, बिहार के कप्तान ने ठोक डाली महज इतनी गेंदों पर सेंचुरी

वनडे इतिहास में पहली बार बना 550 से ज्यादा का स्कोर, बिहार के इस खिलाड़ी ने ठोका वैभव सूर्यवंशी से भी तेज शतक, लगी रिकॉर्ड की झड़ी

अगली खबर