IND vs WI, 2nd Test: भारत को दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन जीत के लिए महज 58 रन की दरकार है।
IND vs WI, 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज ने जुझारूपन दिखाया और दूसरी पारी में 390 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 121 रन का टारगेट दिया। हालांकि इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्टेडियम में मैच देख रही एक लड़की पास बैठे एक लड़के पर ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ती हुई दिखाई दे रही है। फिलहाल ये थप्पड़ लड़की की तरफ से मजाकिए अंदाज में लड़के को लगाए गए।
भारत ने 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी। वहीं वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रन पर सिमट गई थी। भारत के पास पहली पारी के आधार पर 270 रन की बढ़त शेष थी। फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज ने दूसरी में 390 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य रखा।
वहीं चौथे दिन आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को दूसरी पारी में शुरुआती झटके लगे। यशस्वी जायसवाल 2 चौके संग 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल और बी साई सुदर्शन ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 54 रन की अटूट साझेदारी की। चौथे दिन स्टंप्स तक भारत ने 1 विकेट पर 63 रन बना लिए थे। क्रीज पर केएल राहुल (25 रन) और बी साई सुदर्शन (30 रन) जमे हुए थे। भारत दूसरा टेस्ट मैच जीतने से महज 58 रन दूर है।