क्रिकेट

ICC Women’s T20 Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, टॉप-10 में शेफाली वर्मा की वापसी

ICC Women's T20 Rankings: आईसीसी की मंगलवार को जारी ताजा महिला टी-20 रैंकिंग में शेफाली वर्मा समेत तमाम भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार हुआ है।

2 min read
Jul 15, 2025
Shafali Verma (Photo Credit - IANS)

ICC Women's T20 Rankings: आईसीसी की ओर से मंगलवार को जारी ताजा महिला टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा की टॉप-10 में वापसी हुई है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हालिया समाप्त 5 मैचों टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की महिला टी-20 सीरीज में 158.56 की औसत से कुल 176 रन बनाए थे और स्मृति मंधाना के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज थी। 21 वर्षीय स्टार बल्लेबाज ने इंग्लैंड की खिलाफ सीरीज के आखिरी रोमांचक महिला टी-20 मैच में टॉप स्कोरर थी, जिन्होंने 41 मैच में शानदार 75 रन की पारी खेली थी।

भारत की इंग्लैंड पर 3-2 की महिला टी-20 सीरीज जीत में छह विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अरुंधति रेड्डी ने भी बॉलिंग रैंकिंग में 4 स्थान की छलांग लगाई हैं और अब वह 39वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं, ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत की अरुंधति रेड्डी 26 पायदान की छलांग लगाते हुए 80वें नंबर पर काबिज हो गई हैं।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG 3rd Test: रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड में लगातार चौथा अर्द्धशतक, सौरव गांगुली की बराबरी की

इसके अलावा इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों की रैंकिंग में उछाल आया है। भारत के खिलाफ महिला टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में कमाल का प्रदर्शन कर 23 रन पर 3 विकेट चटकाने वाली चार्ली डीन ने भी लंबी छलांग लगाई है। चार्ली डीन अब आठ स्थानों की छलांग लगाकर नशरा संधू और जॉर्जिया वेयरहैम के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं

इंग्लैंड की लिन्सी स्मिथ महिला टी-20 बॉलिंग रैंकिंग में 9 स्थान की छलांग लगाते हुए 38वें नंबर पर काबिज हो गई हैं, जबकि पेसर इस्सी वोंग 7 स्थान की छलांग के साथ 50वें नंबर पर काबिज हो गई हैं। एमिली अर्लोट 15 स्थान की छलांग के साथ 67वें नंबर पर काबिज हो गई हैं।

भारत के खिलाफ हालिया समाप्त पांच मैचों की महिला टी-20 सीरीज में इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 151 रन की पारी खेलने वाली सोफिया डंकले ने बल्लेबाजी रैंकिंग में 7 स्थान की छलांग के साथ 19वें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट 19 स्थान की छलांग लगाते हुए 45वें नंबर पर काबिज हो गई हैं।

ये भी पढ़ें

ग्रीन कार्ड मिला, रेस्टोरेंट बिजनेस में हाथ आजमाया.. और फिर भारतीय मूल का क्रिकेटर बन गया अमेरिकी टीम का कप्तान

Also Read
View All

अगली खबर