
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है(Photo Credit - BCCI)
IND vs ENG 3rd Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज सीरीज खेली जा रही है। अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया है और अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी अर्द्धशतक ठोका और अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली है।
दरअसल, 36 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर ने इंग्लैंड की सरजमीं पर लगातार चौथी बार 50 से अधिक रन बनाए और ऐसा कर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी की। वैसे देखा जाए तो इंग्लैंड में भारत की तरफ से लगातार 50 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2021-2025 की अवधि में लगातार 5 बार 50+ स्कोर बनाया।
रवींद्र जडेजा ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 11 और नाबाद 25 रन की पारी खेली थी। इसके बाद बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 89 और नाबाद 69 रन की पारी खेली। वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 74 रन और दूसरी पारी में नाबाद अर्द्धशतकीय (नाबाद 56* रन, समाचार लिखे जाने तक) पारी खेली। इस तरह इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट मैच में लगातार चार बार 50+ स्कोर बनाया है।
ऋषभ पंत (2021-2025)- 5 अर्द्धशतक
सौरव गांगुली (2002) - 4 अर्द्धशतक
रवींद्र जडेजा (2025) - 4 अर्द्धशतक
Published on:
14 Jul 2025 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
