क्रिकेट

Women’s World Cup 2025 Semi Final Scenario: पाकिस्तान का बाहर होना तय! ये 4 टीमें बना सकती हैं सेमीफाइनल में जगह

ICC Women’s World Cup 2025 Semi Final Scenario: महिला वर्ल्ड कप 2025 के राउंड रॉबिन में अब तक 11 मैच खेले जा चुके हैं। इसके साथ ही सभी टीमों के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ तेज हो गई है। पाकिस्तान की टीम जहां शुरुआती दौर में बाहर होती नजर आ रही है तो शीर्ष पर काबिज सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार हैं।

2 min read
Oct 11, 2025
आईसीसी महिला वर्ल्‍ड कप 2025 की ट्रॉफी के साथ सभी टीमों की कप्‍तान। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/cricketworldcup)

ICC Women’s World Cup 2025 Semi Final Scenario after NZ vs BAN match: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में इंग्लैंड और श्रीलंका को छोड़कर बाकी सभी टीमें अपने तीन-तीन मुकाबले खेल चुकी हैं। न्‍यूजीलैंड ने शुक्रवार को बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में खाता खोल लिया है। अब वह तीन मैचों में दो अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, शीर्ष चार स्थानों पर क्रमश: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और साउथ अफ्रीका हैं। जबकि आखिरी पायदान पर पाकिस्तान की टीम है, जो अभी तक अपने तीनों मैचों से एक भी नहीं जीत सकी है। यहां से उसका बाहर होना तय है। आइये जानते न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच के बाद सेमीफाइनल के क्या समीकरण बन रहे हैं?

ये भी पढ़ें

NZ-W vs BAN-W: गेंदबाजों के दम पर न्यूजीलैंड की टूर्नामेंट में पहली जीत, बांग्लादेश को 100 रन से हराया

पाकिस्तान के सेमीफाइनल का समीकरण

सबसे पहले बात करते हैं पाकिस्तान टीम की, जिसने इस टूर्नामेंट में बेहद घटिया प्रदर्शन किया है। उसने अपने शुरुआती तीन मैच बांग्लादेश, भारत और ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाए हैं। वह बिना खाता खोले पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। अब उसके चार मैच इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका से हैं। यहां से एक भी मैच हारते ही वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, क्योंकि पिछले महिला वर्ल्ड को देखते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 7 अंक चाहिए होंगे।

ये चार टीमें सेमीफाइनल की सबसे बड़ी दावेदार

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और बांग्लादेश की महिला टीमें अपने तीन में से दो-दो मुकाबले जीत चुकी हैं। ऑस्‍ट्रेलिया की टीम दो जीत और एक बेनतीजा मैच के चलते पांच अंकों के साथ टॉप पर है। वह चार में से एक मैच जीतते ही सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। वहीं, इंग्लैंड, भारत और बांग्लादेश को चार में से अपने दो-दो मैच जीतने होंगे।

ICC Womens World Cup 2025 Points Table

टीममैचजीतेहारेटाईबेनतीजाअंकनेट रन रेट
आस्‍टेलिया320015+1.960
इंग्‍लैंड220004+1.757
भारत321004+0.953
साउथ अफ्रीका321004-0.888
न्‍यूजीलैंड312002-0.245
बांग्‍लादेश312002-0.357
श्रीलंका201011-1.255
पाकिस्‍तान303000-1.887

महिला वर्ल्ड कप 2025 का फॉर्मेट

महिला वर्ल्ड कप 2025 में आठ टीमें पहले राउंड रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इसके बाद पॉइंट्स टेबल में शीर्ष चार में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। राउंड रॉबिन प्रत्येक जीत पर 2 अंक मिलेंगे और टाई या बारिश के कारण मैच रद्द होने पर एक-एक अंक बांटा जाएगा। अंक बराबर होने की स्थिति में नेट रन रेट से फैसला किया जाएगा।

Updated on:
11 Oct 2025 09:41 am
Published on:
11 Oct 2025 09:40 am
Also Read
View All

अगली खबर