क्रिकेट

IND A vs AUS A: ईशान किशन और अंपायर के बीच की बातचीत हुई लीक, टीम इंडिया पर लगा था बॉल टेम्परिंग का आरोप

IND A vs AUS A: भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच मैके में खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट में कंगारुओं ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली लेकिन टीम इंडिया पर चौथे दिन बॉल टेम्परिंग का आरोप लग गया।

less than 1 minute read

IND A vs AUS A: भारत ए के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मैके में पहले चार दिवसीय मैच के चौथे दिन रविवार को मैदान पर अंपायर शॉन क्रेग के साथ गुस्से में बहस करने के बाद असहमति के आरोप से मुक्त कर दिया गया है। चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले, भारत ए गेंद को बदले जाने से नाखुश था, जिसके कारण टीम और क्रेग के बीच बातचीत शुरू हो गई। क्रेग को स्टंप माइक के माध्यम से भारत ए के खिलाड़ियों से यह कहते हुए सुना गया, "जब आप इसे खरोंचते हैं, तो हम गेंद बदल देते हैं। कोई और चर्चा नहीं, चलो खेलते हैं, यह कोई चर्चा नहीं है।"

किशन ने पूछा, "तो हमें इस गेंद से खेलना होगा?" क्रेग ने यह कहकर इसकी पुष्टि की, "आप उस गेंद से खेल रहे हैं।" जवाब में, किशन ने कहा, "यह बहुत ही मूर्खतापूर्ण निर्णय है।" इस पर क्रेग ने कहा, "माफ कीजिए। असहमति के लिए आपको रिपोर्ट किया जाएगा। यह बहुत अनुचित व्यवहार है। आपके कार्यों के कारण, हमने गेंद बदल दी।"

खराब होने के कारण बदली गई गेंद

मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने सात विकेट से जीत दर्ज की, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक बयान में कहा गया कि मैच की चौथी पारी में इस्तेमाल की गई गेंद को "खराब होने के कारण" बदला गया था, साथ ही कहा कि दोनों टीमों के कप्तान और मैनेजर को खेल शुरू होने से पहले इस निर्णय के बारे में सूचित कर दिया गया था, और आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Published on:
03 Nov 2024 04:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर