KL Rahul Bowled OUT Video: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलने पहुंचे केएल राहुल अब तक एक एक रन के लिए तरसते नजर आ रहे हैं।
KL Rahul Bowled OUT Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया गए हैं। इस समय वह भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में खेल रहे हैं। पहली पारी में वह फ्लॉप रहे तो दूसरी पारी वह अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए। शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच में भारत ए दूसरे दिन के खेल के अंत तक 5 विकेट गंवाकर 73 न बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ए ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए, जिसमें सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस के 74 रन की पारी शामिल थी और टीम को उन्होंने 62 रन की बढ़त दिला दी है। भारत ए के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने तीन विकेट लिए। अपनी दूसरी पारी में भारत ए एक बार फिर मुश्किल में पड़ गया, जहां वे 31/1 से 56/5 पर पहुंच गए। विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भारत ए के लिए बचाव कार्य करना होगा। भारत ए ने दूसरे दिन के अंत में 11 रन की बढ़त हासिल की। जुरेल 19 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि नितीश कुमार रेड्डी नौ रन बनाकर नाबाद हैं।
इस दौरान केएल राहुल बुरी तरह बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। वह रोचिचियोली की गेंद को पहले खेलने की कोशिश करते हैं फिर अचानक ली करने का प्लान बनाते हैं। उन्होंने पैड से बचाव करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पैड से टकराकर स्टंप पर जा लगी। भारत की योजना पर्थ में पहले टेस्ट में उन्हें ओपनिंग कराने की थी लेकिन वह दोनों पारियों में 4 और 10 रन ही बना सके।