IND vs AUS 3rd ODI Sydney: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा, जहां शुभमन गिल एंड कंपनी क्लीन स्वीप से बचने के इरादे से उतरेगी।
India Tour of Australia 2025: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया का सफर शुभ नहीं रहा है। लगातार 2 वनडे मुकाबले हारने के बाद अब टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडराने लगा है। पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता तो एडिलेड वनडे को 2 विकेट से अपने नाम किया। अब तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने दावा किया है कि तीसरे वनडे में कुलदीप यादव की प्लेइंग 11 में वापसी होगी।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। कुलदीप यादव को सीरीज के पहले 2 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है। पार्थिव पटेल ने कहा, "हम निश्चित रूप से तीसरे वनडे में कुलदीप यादव को खेलते हुए देखेंगे। जहां तक कॉम्बिनेशन की बात है, भारत को अपने शीर्ष क्रम पर भरोसा करना होगा, चाहे वह प्रदर्शन करे या न करे। बल्लेबाजी में अतिरिक्त सहारे की कोई जरूरत नहीं है।"
उन्होंने कहा, "कुलदीप यादव बीच के ओवरों में वो जरूरी विकेट दिला सकते हैं जिनकी भारत को कमी खल रही है। अगर आपके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं, तो यह खेल का हिस्सा है। आप इसकी भरपाई के लिए लगातार बल्लेबाजों को नहीं जोड़ सकते। ध्यान जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोजन पर होना चाहिए। सहयोगी स्टाफ को कप्तान शुभमन गिल को सिडनी जाते समय टॉस का अभ्यास कराना चाहिए, क्योंकि टॉस ने अब तक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। गेंद काफी स्विंग हुई, ठीक वैसे ही जैसे पर्थ में हुई थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। मेरा मानना है कि भारत ने यहां काबिले तारीफ क्रिकेट खेला है, खासकर उनके पास तैयारी का जो सीमित समय था, उसे देखते हुए।"
पर्थ वनडे में कुलदीप यादव को नहीं खिलाया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने एडम जांपा को प्लेइंग इलेवन में रखा था। इसका फायदा उन्हें हुआ। जांपा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अगर भारत ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में रखा होता, तो मैच का परिणाम विपरीत हो सकता था। कुलदीप यादव ने 113 वनडे में 181 विकेट लिए हैं।