IND vs AUS in Champions Trophy Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में आज टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा और इनके लिए विशेष प्लानिंग करने होगी, क्योंकि ये खिलाडि़यों ने भारतीय टीम को पहले भी गहरे जख्म दिए हैं।
India vs Australia in Champions Trophy Semifinal: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से चैंपियंस ट्रॉफी में आज मंगलवार 4 मार्च को नॉकआउट का रोमांचक दौर शुरू होने जा रहा है। भारत अब खिताब से महज दो जीत दूर है, लेकिन टीम इंडिया की पहली भिड़ंत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से है। ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टूर्नामेंट में अचानक से फॉर्म में आती है। ऐसे में भारत को बहुत सावधानी से खेलना होगा। ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम में चार खिलाड़ी ऐसे हैं, जो भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। ये खिलाड़ी पहले भी टीम इंडिया को गहरे जख्म दे चुके हैं। आइये आपको भी बताते हैं इन प्लेयर्स के बारे में-
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में हैं। ट्रेविस हेड अपने दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। वह भारत के खिलाफ बड़े मुकाबलों में हमेशा फॉर्म में नजर आते हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में उन्होंने 146 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी हेड ने 137 रनों की अहम पारी खेली थी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ हेड ने 76 रन की पारी खेली थी। बीजीटी में उन्होंने 448 रन बनाए थे। भारत को आज उन्हें जल्दी आउट करना होगा।
विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस इंग्लैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में नाबाद 120 रनों की बड़ी पारी खेलकर अपने इरादे जाहिर कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम उनकी इस पारी की बदौलत ही सेमीफाइनल तक पहुंची है। जोश दुबई में भी इसी तरह की पारी खेलना चाहेंगे। भारतीय स्पिनरों को आज उन्हें जल्द ही पवेलियन का रास्ता दिखाना होगा।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जब ट्रैविस हेड ने शतक जड़ा था, उस दौरान मार्नस लाबुशेन ने ही क्रीज पर उनका साथ दिया था। उस अहम मैच में लाबुशेन ने नाबाद 58 रनों की अहम पारी खेली थी। लाबुशेन स्पिनर्स को अच्छा खेलते हैं। ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। रोहित शर्मा को उनके लिए आज खास रणनीति बनानी होगी।
अनुभवी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल बल्ले और गेंद दोनों के साथ दुबई में टीम इंडिया के बड़ा खतरा बन सकते हैं। उनके लिए रोहित एंड कंपनी को विशेष प्लान बनाना होगा। अंत के 10 ओवर में वह छक्के-चौके की बारिश करने का दम रखते हैं तो स्पिनरों को मदद वाली पिच पर भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं।