क्रिकेट

IND vs AUS Schedule 2025: BCCI ने इंग्लैंड दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का किया ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

BCCI ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज की घोषणा की और साथ ही आने वाली सीरीज की भी जानकारी दी।

2 min read
May 29, 2025
BCCI (फोटो सोर्स- IANS)

AUS W vs IND W Full Schedule 2025: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम सितंबर में भारत का दौरा करेगी, जिसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को कर दी। इस दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी, जिसे महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले महत्वपूर्ण तैयारी माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच सीरीज का पहला वनडे 14 सितंबर को खेला जाएगा, जिसके बाद दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः 17 और 20 सितंबर को आयोजित होगा। चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम सीरीज के सभी तीनों मैचों की मेजबानी करेगा।

28 जून से इंग्लैंड का दौरा

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम 28 जून से इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल टूर से वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत को इंग्लैंड में पांच टी20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इसके साथ ही बोर्ड ने घोषणा कर दी है कि भारत ए पुरुष टीम सितंबर के अंत में दो मल्टी-फॉर्मेट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी। लखनऊ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मल्टी-डे मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि कानपुर में तीन सीमित ओवरों के मैच खेले जाएंगे।

दिलचस्प बात यह है कि बीसीसीआई द्वारा हाल ही में उद्घाटन किए गए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के दो मल्टी-डे मैच आयोजित किए जाएंगे, जो इस वेन्यू पर खेले जाने वाले पहले प्रमुख मुकाबले होंगे। भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच तीन सीमित ओवरों के मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने हैं। सीनियर पुरुष प्रोटियाज टीम भी 14 नवंबर से भारत में होगी, जहां उसने दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की अहम टेस्ट सीरीज से पहले अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली भारत ए टीम 2 जून और 9 जून को कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी। दौरे का समापन शुभमन गिल की अगुवाई वाली सीनियर टीम के खिलाफ एक इंट्रा-स्क्वाड मैच के साथ होगा।

Also Read
View All

अगली खबर