
IPL 2025 Qualifiers 1 PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 की लीग स्टेज विजेता पंजाब किंग्स आज मुल्लांपुर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला करेगी। इस मैच में जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगी लेकिन हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर नहीं होगी। पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज में 14 मैच खेले और 9 में जीत हासिल की। उन्होंने 4 मैच गंवाए और एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। पंजाब किंग्स ने कुल 19 अंक हासिल किए। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी 19 अंक हासिल किए थे लेकिन पंजाब किंग्स का नेट रनरेट +0.372 था और आरसीबी का +0.301। ऐसे में कम नेट रनरेट होने की वजह से बेंगलुरु की टीम को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
इस सीजन दोनों टीमों का दो बार आमना-सामना हुआ और दोनों टीमों को एक दूसरे के खिलाफ एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 35 मुक़ाबलों में 18 में पीबीकेएस को जीत मिली है जबकि 17 में आरसीबी को जीत हासिल हुई है। हालांकि 2023 से अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल पांच मुकाबलों में चार में आरसीबी को जीत हासिल हुई है।
मार्का यानसन की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह के ऊपर पीबीकेएस के गेंदबाजी आक्रमण का अतिरिक्त भार होगा। उन्होंने इस सीजन पीबीकेएस के लिए सर्वाधिक 18 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल 2025 में विराट कोहली और फिल सॉल्ट की जोड़ी ने आरसीबी के लिए 11 पारियों में छह अर्धशतकीय साझेदारियों की बदौलत साथ में कुल 517 रन बनाए हैं। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने साथ में 176 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि अर्शदीप इस आक्रामक जोड़ी पर लगाम लगा सकते हैं।
दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार इस सीजन आरसीबी के लिए तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। क्वालिफायर 1 में पीबीकेएस की बल्लेबाजी के मजबूत स्तंभ प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर को सस्ते में पवेलियन लौटाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ सकती है। भुवनेश्वर ने आईपीएल की सात पारियों में तीन बार प्रभसिमरन को अपना शिकार बनाया है, हालांकि प्रभसिमरन ने इस दौरान उनके खिलाफ 169 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए हैं।
हालांकि आज खेले जाने वाले इस मुकाबले में कोई भी टीम हारे, टूर्नामेंट से बाहर नहीं होगी। जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट तो मिल जाएगा लेकिन हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा। उनका सामना एलिमिनेट के विजेता से होगा, जहां मुंबई इंडियंस या गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगी। वहां जो भी टीम हारेगी, वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
Published on:
29 May 2025 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
