IND vs ENG 3rd T20i Highlights: चेन्नई में 165 के स्कोर को आसानी से चेज करने वाली भारतीय टीम राजकोट में 171 स्कोर को चेज करने से कैसे चूक गई? अब इस हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के दो फैसलों पर सवाल उठ रहे हैं, जिन्हें सबसे बड़ा ब्लंडर बताया जा रहा है।
India vs England 3rd T20i Highlights: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारत 2-0 से आगे था और टीम के प्रदर्शन को देखकर लग रहा था कि राजकोट में जीतकर भारत सीरीज पर भी आसानी से कब्जा कर लेगा, लेकिन ऐसा हो न सका। कोलकाता में 132 रन और चेन्नई में 165 रन के स्कोर को आसानी चेज करने वाली टीम इंडिया आखिर राजकोट में 171 के स्कोर को क्यों नहीं चेज कर सकी? इसको लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं, लेकिन मैच पर नजर डाली जाए तो हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के दो फैसले इतने भारी पड़े, जिससे भारत को हार का मुंह देखना पड़ा।
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप रहे। राजकोट में फैंस को सूर्या के बल्ले से बड़ी पारी आने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने फिर से निराशाजनक प्रदर्शन किया। हेड कोच गौतम गंभीर को लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन कुछ ज्यादा ही पसंद है। इसलिए सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने तिलक वर्मा की जगह उतरे, ये देख फैंस भी हैरान रह गए, क्योंकि चेन्नई में तिलक वर्मा ने मैच जिताऊ पारी खेली थी और पहले मैच में सूर्या तीसरे नंबर पर आकर खाता भी नहीं खोल सके थे। ऐसे में सूर्यकुमार यादव का तीसरे नंबर पर आना भारत को काफी भारी पड़ा।
लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के चक्कर में ही ध्रुव जुरेल को नंबर-8 पर उतारा गया। ये फैसला भी भारतीय टीम के लिए सबसे गलत फैसला साबित हुआ, जुरेल एक शानदार बल्लेबाज और अधिकतर नंबर-6 पर उतरते हैं। राजकोट में जुरेल से पहले वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को उतारा गया। अक्षर पटेल 15 तो वाशिंगटन सुंदर ने 6 रन बना सके और ध्रुव जुरेल सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने।
राजकोट में भारत की बल्लेबाजी गड़बड़ाने का सबसे बड़ा कारण इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी रहा। इस मुकाबले में जेमी ओवरटन ने इंग्लैंड के लिए महज 6 की इकॉनमी से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए तो वहीं, आदिल राशिद ने सिर्फ 3.8 की इकॉनमी से चार ओवर में 15 रन खर्चते हुए एक विकेट लिया। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर ब्राइडन कार्स ने 2-2 विकेट हासिल किए।