क्रिकेट

IND vs ENG 4th Test: ऋषभ पंत और करुण नायर प्लेइंग-11 में होंगे या नहीं, कप्तान शुभमन गिल ने दिया बड़ा हिंट

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच बुधवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है।

2 min read
Jul 22, 2025
Shubman Gill (Photo Credit - BCCI)

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। टीम इंडिया चौथे टेस्ट से पहले कई खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है। मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने संभावित प्लेइंग इलेवन पर बड़े संकेत दिए।

ये भी पढ़ें

हम जानबूझकर नहीं करेंगे..लेकिन पीछे भी नहीं हटेंगे, मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर बेन स्टोक्स की टीम इंडिया को चेतावनी

पंत और नायर के बारे में कप्तान ने क्या कहा..

ऋषभ पंत प्लेइंग में होंगे या नहीं। इस पर शुभमन गिल ने कहा कि पंत चौथा टेस्ट खेलेंगे और बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे। गिल की घोषणा के बाद स्पष्ट है कि पंत इंजरी से उबर चुके हैं। ऋषभ पंत को तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोट लगी थी और उसके बाद उन्होंने मैच में विकेटकीपिंग नहीं की थी। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने कीपिंग की थी। ऐसे में में माना जा रहा था कि पंत चौथे टेस्ट में भी बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। करुण नायर के बारे में गिल ने कहा कि हमारी बात हुई है। वह जरूर वापसी करेंगे।

कौन होगा तीसरा तेज गेंदबाज?

शुभमन गिल ने कहा कि नीतीश रेड्डी सीरीज से बाहर हो गए हैं। आकाश दीप भी चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे। अर्शदीप इंजर्ड हैं। लेकिन, हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं, जो 20 विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। जसप्रीत बुमराह और सिराज के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कंबोज में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप के अलावा शायद ही कोई बदलाव मैनचेस्टर टेस्ट में इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो। हालांकि, शुभमन गिल ने कहा कि प्लेइंग इलेवन की घोषणा मैच शुरुआत से कुछ देर पहले पिच देखने के बाद ही की जाएगी। शुभमन गिल ने पिछले मैच में जैक क्रॉली और बेन डकेट से हुए विवाद पर भी कहा कि दोनों जानबूझकर लगभग 90 सेकेंड देरी से क्रीज पर आए थे। यह खेल भावना के विपरीत है।

हरहाल में मैनचेस्टर टेस्ट मैच होगा जीतना

भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है और इसे टीम को हर हाल में जीतना होगा। हार सीरीज जीतने के उम्मीदों को खत्म कर देगी, वहीं ड्रॉ की स्थिति में भारत के लिए लिए सीरीज में ड्रॉ या हार का ही विकल्प बचेगा।

ये भी पढ़ें

मोहम्मद नबी की पहली गेंद पर बेटे ने लगाया छक्का.. कमेंटेटर ने कहा-कुछ ऐसा, स्टेडियम में लगने लगे ठहाके

Also Read
View All

अगली खबर