क्रिकेट

IND vs ENG 4th Test: जडेजा, वॉशिंगटन और गिल के शतक, भारत ने अंग्रेजों के जबड़े से छीनी जीत, मैनचेस्टर टेस्ट कराया ड्रॉ

IND vs ENG 4th Test: 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था। भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी की थी। तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता और बढ़त बनाई। मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।

2 min read
Jul 27, 2025
Manchester: India's Ravindra Jadeja and Washington Sundar during Day 5 of the fourth Test match between India and England at Emirates Old Trafford in Manchester on Sunday, July 27, 2025. (Photo Credit: IANS)

IND vs ENG 4th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। भारत इस मैच में हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने ना सिर्फ नाबाद शतक लगाया, बल्कि 203 रन की साझेदारी कर मैच को ड्रॉ करा दिया। इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ भारत के लिए जीत से कम नहीं है। भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए। जडेजा 107 और सुंदर 101 पर नाबाद लौटे।

पांचवें दिन की शुरुआत भारत ने 2 विकेट पर 174 रनों से की थी। पहले ही सत्र में केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल का विकेट गिर गया। राहुल 90 और गिल 103 रन बनाकर आउट हुए। भारत अपने 4 विकेट 222 के स्कोर पर खो चुका था। यहां भारत पर हार का खतरा था। दिन के पूरे दो सेशन बचे हुए थे।

ये भी पढ़ें

सालों तक याद रहेगी जडेजा और सुंदर की ये पारी, ओल्ड ट्रैफर्ड में इन 4 बल्लेबाजों ने बचा ली हार

रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार और यादगार बल्लेबाजी की। उन्होंने क्रीज पर पहले नजर जमाई और फिर तेजी से रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड को एक भी मौका नहीं दिया। 55.2 ओवरों में दोनों ने नाबाद 203 रन की साझेदारी की और मैच ड्रॉ कराया।

जडेजा 185 गेंद में 1 छक्का और 13 चौके की मदद से 107 पर नाबाद लौटे, यह उनका पांचवां टेस्ट शतक था। वहीं, सुंदर ने 206 गेंद में नाबाद 101 रन बनाए। यह उनका पहला शतक था। भारत जब 4 विकेट पर 425 पर था, तब दोनों कप्तानों की सहमति से अंपायर्स ने मैच को ड्रॉ घोषित किया।

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत पर 311 रन की बड़ी लीड ली थी। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 150, कप्तान स्टोक्स ने 141, बेन डकेट ने 94 और जैक क्रॉले ने 84 रन बनाए। जडेजा ने 4 विकेट लिए थे। जबकि, भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे।

5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था। भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी की थी। तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता और बढ़त बनाई। मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2025 में पाकिस्तान से टीम इंडिया को खेलना चाहिए या नहीं? पूर्व BCCI अध्यक्ष ने कही यह बात

Also Read
View All

अगली खबर