क्रिकेट

जिसकी बैटिंग देख खौफ में थे दुनिया के गेंदबाज! वही हुआ चोटिल, टीम इंडिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले से ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है।

2 min read
Jan 28, 2026
ईशान किशन (फोटो- IANS)

IND vs NZ 4th T20, Ishan Kishan Injury Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है, जहां भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने सिर्फ एक ही बदलाव किया और ईशान किशन को बाहर कर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। ईशान किशन को बाहर करना और उनकी जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना फैंस को समझ में नहीं आया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने बताया कि ईशान किशन को निगल इंजरी हुई है, जिसकी वजह से उन्हें इस मुकाबले से बाहर किया गया।

ये भी पढ़ें

2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्डकप के लिए घोषित की टीम, लौट आए ये 3 धुरंधर, देखें स्क्वॉड

ईशान की चोट ने बढ़ाई टेंशन

दूसरी ओर सूर्या ने अक्षर पटेल को भी अभी तक पूरी तरह फिट नहीं बताया और कहा कि उन्हें ठीक होने में अभी और समय लगेगा। अब ईशान किशन की चोट ने भारतीय फैंस की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम समय बचा है और ऐसे में ईशान किशन जैसे बल्लेबाज का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। आपको बता दें कि लगभग दो साल के बाद ईशान किशन की भारतीय टीम में वापसी हुई थी और उन्होंने वापसी करते ही अपने बल्ले से गदर मचा दिया।

उनकी बल्लेबाजी देखकर दुनिया भर के गेंदबाज खौफ में थे। पड़ोसी देश में तो टीम इंडिया की बैटिंग को लेकर यहां तक चर्चा होने लगी थी कि भारतीय टीम कभी भी टी20 मैच में 300 या 330 रन बना सकती है। लेकिन ईशान किशन की इंजरी से कहीं न कहीं उन गेंदबाजों को राहत जरूर मिलेगी, जो उनकी बल्लेबाजी से डरे हुए थे।

4 फरवरी को वॉर्म-अप मैच

हालांकि, अच्छी खबर यह है कि ईशान किशन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे। आपको बता दें कि यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी सीरीज है। इसके बाद भारतीय टीम 2 फरवरी को मुंबई में इकट्ठा होगी, जहां मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया यूएसए के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया इससे पहले एक वॉर्म-अप मैच भी खेलेगी, जो मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां उसका सामना 2024 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट साउथ अफ्रीका से होगा।

ये भी पढ़ें

IND vs NZ 4th T20: ईशान किशन इस वजह से हुए प्लेइंग 11 से बाहर, उनका रिप्लेसमेंट सुन पकड़ लेंगे सिर

Also Read
View All
बाजू हट.. बाजू हट.. सैमसन के बॉडीगार्ड बने सूर्यकुमार यादव, कुछ इस तरह हुई तिरुवनंतपुरम में संजू की एंट्री, झूम उठे लोग

IND vs NZ: टी20 क्रिकेट में पहली बार बनेंगे 300 रन या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज? जानिए तिरुवनंतपुरम की पिच का मिजाज

5-10 नहीं एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इतने करोड़ कमाते हैं विराट कोहली, गायब होने के बाद अकाउंट फिर से हुआ एक्टिवेट

Under 19 World Cup Semifinal Scenario: इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान में फंसा पेंच, उलझ गया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का गणित

Virat Kohli Instagram: विराट कोहली का इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट या सस्पेंड? अचानक गायब हुआ 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला अकाउंट

अगली खबर