क्रिकेट

IND vs NZ: भारत से हारने के बाद हताश हुए न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर, पिच पर फोड़ा ठीकरा

IND vs NZ Match Highlights: भारत से मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने सारा ठीकरा पिच पर फोड़ा। उन्‍होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में अब तक मिली पिचों से ये पिच ज्‍यादा धीमी थी।

2 min read
Mar 03, 2025
Mitchell Santner (Photo - ANI)

IND vs NZ Match Highlights: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्‍टेज का आखिरी मुकाबला दुबई में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर महज 249 रन टांगे। इसके बाद न्‍यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में सिर्फ 205 रन पर ढेर हो गई और भारत ने मुकाबला 44 रन से जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए अपना ग्रुप चरण समाप्‍त किया। अब सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगी। वहीं, कीवी टीम का 5 मार्च को साउथ अफ्रीका से सामना होगा। मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर हताश नजर आए। सेंटनर ने अपनी टीम की हार का ठीकरा पिच पर फोड़ा।

'भारतीयों ने बीच के ओवरों बेहतर तरीके से नियंत्रित किया'

चैंपियंस ट्रॉफी भारत के खिलाफ मिली पहली हार के बाद मिचेल सेंटनर ने कहा कि ये विकेट उम्‍मीदों से कहीं धीमा था। हमें इस टूर्नामेंट में अब तक इतने धीमे विकेट नहीं मिले थे। उन्‍होंने कहा कि भारतीय ने बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी में बीच के ओवरों बेहतर तरीके से नियंत्रित किया। श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली, जिसे हार्दिक ने अच्छी तरह से समाप्त किया।

'पिच पर हमारी अपेक्षा से थोड़ा अधिक टर्न था'

सेंटनर ने कहा कि पिच पर हमारी अपेक्षा से थोड़ा अधिक टर्न था। भारतीय टीम ने चार बेहतरीन स्पिनरों के साथ हम पर अच्छी तरह से दबाव बनाया। हमारे लिए महत्वपूर्ण बात पावरप्ले में विकेट लेना था और यह देखना अच्छा था। लेकिन, उसके बाद श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला और हमारे सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्‍य रखा।

सेमीफाइनल को लेकर कही ये बात

सेंटनर ने सेमीफाइनल को लेकर कहा कि हमारा अगला मैच लाहौर में है। जहां मैट हेनरी महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। कुछ गति और उछाल वाली विकेटों पर दक्षिण अफ्रीका के पास भी अच्छे तेज गेंदबाज हैं। इसलिए हमें देखना होगा कि हम उन्हें कैसे खेलते हैं। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि हमें इस्तेमाल की गई पिच मिलती है या फिर नई।

Updated on:
05 Jul 2025 02:49 pm
Published on:
03 Mar 2025 07:50 am
Also Read
View All

अगली खबर