इस सेशन में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने मार -मार के भारतीय गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया। इस सेशन में 26 ओवर फेंके गए और 112 रन आए। मुथुसामी और यानसेन के बीच आठवें विकेट के लिए अब तक 94 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
India vs South Africa, 2nd Test Day 2 Lunch: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का लंच हो गया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में सात विकेट खोकर 428 रन बना लिए हैं। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज बेबास नज़र आ रहे हैं। क्रीज़ पर ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी 203 रन पर 107 रन और मार्को यानसेन 57 गेंद पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इस सेशन में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने मार -मार के भारतीय गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया। इस सेशन में 26 ओवर फेंके गए और 112 रन आए। मुथुसामी और यानसेन के बीच आठवें विकेट के लिए अब तक 94 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत के हाथ दूसरे दिन मात्र एक सफलता लगी है। काइल वेरेने 45 रन बनाकर आउट हुए हैं।
रवींद्र जडेजा की ऑफ स्टम के बाहर की गेंद पर वे क्रीज़ से निकालकर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मिस कर गए और गेंद सीधा विकेट कीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। पंत ने बिना कोई गलती किए स्टंपिंग कर दी। इसके बाद मुथुसामी और यानसेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पारी आगे बढ़ाई और स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया।