क्रिकेट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल का खेलना मुश्किल, कप्तानी की दौड़ में ये दो खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल का खेलना मुश्किल है। उनकी अनुपस्थिति में ऋषभ पंत और केएल राहुल कप्तानी की दौड़ में हैं।

2 min read
Nov 22, 2025
शुभमन गिल और रोहित शर्मा (File Photo Credit - IANS)

IND vs SA ODI Series: गर्दन की चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल का खेलना मुश्किल लग रहा है। बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 30 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज शुरू हो रही है, जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज के खेलने पर संशय है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि शुभमन गिल की गर्दन में लगी चोट सिर्फ ऐंठन तक सीमित नहीं है। उन्हें आराम की सख्त जरूरत है। ऐसी स्थिति में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उनकी वापसी को लेकर जल्दबाजी में नहीं है। शुभमन गिल मुंबई में हैं, जहां उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसको लेकर मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं। फिलहाल भारतीय चयनकर्ता साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शुभमन गिल के खेलने की उम्मीद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

IND vs SA 2nd Test: 2 विकेट पर 160 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी साउथ अफ्रीका, फिर गेंदबाजों ने ऐसे कराई वापसी

कौन हो सकता है भारतीय वनडे टीम का कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से शुभमन गिल के बाहर रहने पर चयनकर्ता भारतीय टीम की कमान ऋषभ पंत को सौंप सकते हैं। गुवाहाटी टेस्ट से शुभमन गिल के बाहर होने के बाद ऋषभ पंत भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। भारतीय वनडे टीम की कप्तानी की दौड़ में स्टार क्रिकेटर केएल राहुल का भी नाम सामने आ रहा है। इस मामले में केएल राहुल का दावा मजबूत नजर आ रहा है, क्योंकि एक वर्ष में ऋषभ पंत ने सिर्फ एक वनडे खेला है।

यशस्वी और रोहित कर सकते हैं ओपनिंग

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं अभिषेक शर्मा को बतौर रिजर्व ओपनर टीम में चुना जा सकता है। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बतौर तेज गेंदबाज टीम में जगह दी जा सकती है।

भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का कार्यक्रम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होगा। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 3 दिसंबर को आमने-सामने होंगी। वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें

मिचेल स्टार्क ने किया कमाल, 34 साल में एशेज सीरीज में ऐसा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज

Also Read
View All
बिहार ने खड़ा किया 574 रनों का स्कोर, विजय हज़ारे के इतिहास में मात्र दूसरी बार बने 500 से ज्यादा रन, देखें टॉप 5 सबसे बड़े स्कोर

Vaibhav Suryavanshi ने गेंदबाजों का किया बुरा हाल, कुछ मिनट और टिकते तो ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ बन जाते दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज

राशिद खान को क्यों अपने ही देश में करना पड़ता है बुलेटप्रूफ कार में सफर? दिया चौंकाने वाला बयान

वैभव सूर्यवंशी का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड कुछ ही देर में टूटा, बिहार के कप्तान ने ठोक डाली महज इतनी गेंदों पर सेंचुरी

वनडे इतिहास में पहली बार बना 550 से ज्यादा का स्कोर, बिहार के इस खिलाड़ी ने ठोका वैभव सूर्यवंशी से भी तेज शतक, लगी रिकॉर्ड की झड़ी

अगली खबर