क्रिकेट

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को नहीं भेजा गया पाकिस्तान, पड़ोसी मुल्क में वर्ल्डकप खेलने के लिए ये टीम तैयार

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले ब्लाइंड क्रिकेट टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टूर्नामेंट का आगाज 22 अक्टूबर को होगा।

2 min read

India's Squad For T20 World Cup 2024: शनिवार को पाकिस्ता में खेले जाने वाले मेंस टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में शामिल 26 खिलाड़ी दिल्ली में आयोजित एक कैंप में हिस्सा लेंगे और फिर इसमें से 17 खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा करेंगे। हालांकि भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिलने का इंतजार कर रहा है। अब तक सरकार की ओर से दौरे के रोक टोक को लेकर कोई बयान आया है। हालांकि दूसरी ओर मेंस क्रिकेट टीम के साथ ऐसा नहीं होता है। भारतीय टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमलों के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेट टीम के सारे दौरे रद्द कर दिए हैं। हालांकि दूसरी ओर ब्लाइंड क्रिकेट टीम को जाने की इजाजत मिल गई है। ऐसे में क्रिकेट टीमों के साथ सरकार की दोहरी नीति समझ से परे है।

सरकार से NOC मिलने का इंतजार

सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ही ऐसा क्यों होता है यह सवाल बड़ा है। इससे पहले हॉकी टीम पाकिस्तान में टूर्नामेंट खेलकर आ चुकी है। टेनिस में भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ जोड़ी बनाकर खेलते नजर आते हैं। लेकिन जब भी भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने की बात होती है तो सोशल मीडिया से लेकर सरकार के नुमाइंदे इसके खिलाफ खड़े हो जाते हैं। साल 2022 में एशिया कप की मेजबानी मिलने के बावजूद पाकिस्तान को श्रीलंका में कुछ मैच कराने पड़े थे। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम, बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (BCCI) के अंतर्गत आती है तो ब्लाइंड क्रिकेट टीम का संचालन भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ यानी CABI करता है।

पहली बार पाकिस्तान कर रहा है मेजबानी

यह पहली बार है जब पाकिस्तान दृष्टिहीन क्रिकेट परिषद (पीबीसीसी) पाकिस्तान में टी20 विश्व कप का आयोजन कर रही है और पहले तीन विश्व कप भारत में क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया और समर्थनम ट्रस्ट फॉर द डिसेबल्ड द्वारा आयोजित किए गए थे। पहले तीन टी20 विश्व कप भारत ने पाकिस्तान (2012 और 2017 में 2 बार) और 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ जीते थे।

Published on:
12 Oct 2024 06:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर