संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह और दुबई में 29 नवंबर से पुरुष अंडर-19 एशिया कप 2024 शुरू होगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
ACC U-19 Asia Cup 2024: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह और दुबई में 29 नवंबर से पुरुष अंडर-19 एशिया कप 2024 शुरू होने जा रहा है । एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। अंडर-19 एशिया कप 2024 का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होगा जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआत अगले दिन चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।
टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पांच पूर्णकालिक सदस्य अर्थात भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा पुरुष अंडर -19 प्रीमियर कप 2023 की शीर्ष तीन टीमें, नेपाल, जापान और यूएई हिस्सा लेंगी। यह अंडर-19 एशिया कप 2024 का 11वां संस्करण होगा। टूर्नामेंट का पहला संस्करण 1989 में बांग्लादेश में खेला गया था। हालाकि टूर्नामेंट के पिछले तीन संस्करण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए थे।
टूर्नामेंट में टीमों को पिछले संस्करण की तरह चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में आईसीसी के दो पूर्णकालिक सदस्य टीमें शामिल हैं। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और जापान है, जबकि ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल होंगे। 50 ओवर वाले फॉर्मेट में हर दिन एक ग्रुप से केवल एक मैच ही खेला जाएगा। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 6 दिसंबर को होगा। फाइनल 8 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
भारत टूर्नामेंट में सबसे प्रभावशाली टीम रही है। भारत ने अब 10 में से आठ खिताब अपने नाम किए हैं। भारत को 2012 में पाकिस्तान से खिताब साझा करना पड़ा था। भारत को पिछले संस्करण में से सेमीफाइनल में गत विजेता बांग्लादेश से हार गई थी।
भारत vs पाकिस्तान--- स्थान-दुबई ---- तारीख-30 नवंबर
भारत vs जापान -----स्थान-शारजाह--- तारीख 2 दिसंबर
भारत vs यूएई --- स्थान-शाहजाह-- तारीख- 4 दिसंबर