IND vs AUS CT 2025 Semifinal Match Records: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदते हुए शानदार जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में भारत की ओर से जहां रिकॉर्ड की झड़ी लगी है तो वहीं अकेले 'चेज मास्टर' विराट कोहली ने 5 कीर्तिमान बनाए हैं।
IND vs AUS Champions Trophy 2025 Semifinal Match Records: यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को भारत ने शानदार प्रदर्शन करते ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले कई बड़े रिकॉर्ड बनाए गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा जहां आईसीसी के चारों टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं। वहीं, बड़े मुकाबलों में भारत की नैया पार लगाने के लिए जाने जाने वाले 'चेज मास्टर' विराट कोहली ने अकेले ही पांच कीर्तिमान अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। आइये एक नजर डालते हैं इस मुकाबले में बने रिकॉर्डों पर-
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (2023)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (2024)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2025)
भारत अब तक 9 में से 5 संस्करणों में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुका है। उसके बाद वेस्टइंडीज (3 फाइनल) का नंबर आता है। हालांकि इस बार वेस्टइंडीज चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सका।
10 - न्यूज़ीलैंड, डुनेडिन
9 - भारत, दुबई (10 मैच, 1 बराबर)
7 - भारत, इंदौर
7 - पाकिस्तान, हैदराबाद (नियाज़ स्टेडियम, पाकिस्तान)
भारत 44 रन से जीता, ढाका, 1998 क्वार्टर फ़ाइनल
भारत 20 रन से जीता, नैरोबी, 2000 क्वार्टर फ़ाइनल
भारत 4 विकेट से जीता, दुबई, 2025 सेमीफाइनल
282 - साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, ढाका, 1998 क्वार्टर फ़ाइनल
265 - न्यूजीलैंड बनाम भारत, नैरोबी, 2000 फ़ाइनल
265 - भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन, 2017 सेमीफाइनल
265 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई, सेमीफाइनल
10 - सचिन तेंदुलकर
8 - ग्लेन मैकग्राथ
8 - रोहित शर्मा
7-विराट कोहली
72- शिखर धवन
75-विराट कोहली
78- केएल राहुल
79 - नवजोत सिंह सिद्धू
82 - सौरव गांगुली
24 - विराट कोहली (53 पारियां)
23 - सचिन तेंदुलकर (58 पारी)
18 - रोहित शर्मा (42 पारी)
17 - कुमार संगकारा (56 पारी)
16 - रिकी पोंटिंग (60 पारी)
8720 - सचिन तेंदुलकर (औसत: 42.33)
8003* - विराट कोहली (औसत: 64.54)
6115 - रोहित शर्मा (औसत: 49.71)
5742 - सनथ जयसूर्या (औसत: 29.44)
5575 - जैक्स कैलिस (44.95)
218 - महेला जयवर्धने
161 - विराट कोहली
160 - रिकी पोंटिंग
156 - मोहम्मद अजहरुद्दीन
142 - रॉस टेलर