T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल से पहले यानी सुपर-8 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा। दोनों टीम के बीच ये मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा। ICC ने खुद इसकी पुष्टि की है।
T20 World Cup 2024 में ग्रुप चरण के आधे से ज्यादा मैच हो चुके हैं। जैसे-जैसे ग्रुप चरण अपने अंतिम दौर की ओर बढ़ेगा वैसे-वैसे सुपर-8 के मैचों की तस्वीर साफ होती जाएगी। अब तक सुपर 8 में भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत साउथ अफ्रीका यानी तीन टीम जगह बना चुकी हैं। ये तीनों ही टीम अलग-अलग ग्रुप से सुपर-8 में पहुंची हैं। इसके साथ ही आईसीसी ने फैसला किया है कि भारत भले ही अपने ग्रुप-ए में नंबर एक पर खत्म करे या नंबर दो पर वह ए-1 टीम ही कहलाएगी। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया बी-2 कहलाएगी।
आईसीसी के फैसले के बाद अब तय हो गया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत अब पहले सेमीफाइनल से ठीक पहले होगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल 26 जून को खेला जाएगा। इससे पहले 24 जून को सुपर-8 में सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी।
बता दें कि आईसीसी ने सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया को ही ये वरीयता दी है। अन्य किसी भी टीम के लिए ये व्यवस्था नहीं है। इस वजह से ग्रुप चरण की तस्वीर जैसे-जैसे साफ होगी, वैसे-वैसे सुपर-8 के मैचों की स्थिति भी साफ होती जाएगी। ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत के दो मैच कौन सी टीमों से होंगे ये भी तभी पता चल पाएगा।
भारत ए 1 है इसलिए सुपर-8 में उसका पहला मुकाबला सी1 से 20 जून को बारबाडोस में होगा। इस ग्रुप-सी में अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी और न्यूजीलैंड की टीम है। भारत का सुपर-8 में दूसरा मुकाबला 22 जून को डी2 टीम से होगा। ये मैच साउथ अफ्रीका को छोड़कर बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल या श्रीलंका में से किसी एक से होगा।