क्रिकेट

ENG vs IND Weather Update: क्या मौसम फेरेगा टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी? एजबेस्टन में आज इतने प्रतिशत है बारिश की संभावना

भारत ने एजबेस्टन में कभी कोई मुक़ाबला नहीं जीता है। ऐसे में आज उनके पास इतिहास रचने का मौका है। लेकिन भारत की जीत का मज़ा मौसम खराब कर सकता है।

2 min read
Jul 06, 2025
बर्मिंघम में आज बारिश की 60 प्रतिशत संभावना है। (photo - ECB)

India vs England 2nd Test Day 5 Weather Report: इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला रोमांचक मोड पर पहुंच गया है। बर्मीघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पांचवे दिन का मुक़ाबला आज खेला जाएगा। भारत को जीत के लिए सात विकेट की जरूरत है। वहीं इंग्लैंड को 536 रन और बनाने हैं।

बर्मिंघम में आज बारिश की 60 प्रतिशत संभावना

भारत ने एजबेस्टन में कभी कोई मुक़ाबला नहीं जीता है। ऐसे में आज उनके पास इतिहास रचने का मौका है। लेकिन भारत की जीत का मज़ा मौसम खराब कर सकता है। एक्यूवेदरकी रिपोर्ट के मुताबिक बर्मिंघम में आज बारिश की 60 प्रतिशत संभावना है। पांचवे दिन का खेल 11 बजे शुरू होगा। दिन का खेल शुरू होने से पहले सुबह 8 बजे बारिश की 49 प्रतिशत संभावना है। 9 बजे 53 प्रतिशत तो 10 बजे 56 प्रतिशत संभावना है।

पहले सेशन का खेल हो सकता है प्रभावित

ऐसे में यदि बारिश होती है तो इससे पहले सेशन का खेल जरूर प्रभावित हो सकता है जो अपने तय समय पर शुरू ना हो। इसका फायदा जरूर इंग्लैंड की टीम को मिल सकता है, जिससे उन्हें मैच को ड्रॉ कराना थोड़ा आसान हो जाएगा। वहीं तापमान को लेकर बात की जाए तो वह 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की उम्मीद है।

मैच का हाल -

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 72 रन अबनकर तीन विकेट खो दिये हैं। जैक क्रॉली, बेन डकेट और जो रूट जैसे अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। ओली पोप 24 रन और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर