
भारतीय कप्तान शुभमन गिल (फोटो- IANS)
Shubman Gill, Vijay Hazare Trophy: भारतीय वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल चोट से उबरने के बाद क्रिकेट के मैदान पर फिर से वापसी कर रहे हैं। घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आज 6 जनवरी को उन्होंने पंजाब के लिए अपना पहला मुकाबला खेला। लेकिन अपने पहले ही मैच में उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। पंजाब की ओर से खेलते हुए गिल सस्ते में आउट हो गए, जिससे उनकी फॉर्म चर्चा का विषय बन गई। चोट के बाद वापसी कर रहे गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए फिर से भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इस अहम सीरीज से पहले घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है।
विजय हजारे ट्रॉफी का यह मुकाबला गिल के लिए खास माना जा रहा था, क्योंकि यह उनका चोट के बाद पहला वनडे मैच था। इस मुकाबले में शुभमन गिल पंजाब की पारी को मजबूती देने में नाकाम रहे। ओपनिंग क्रम में उतरे गिल केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए और उनकी पारी 12 गेंदों तक ही सीमित रही। मैच की शुरुआत में ही विकेट गिरने से पंजाब की टीम दबाव में आ गई। गिल का विकेट तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक ने लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा ने 33.3 ओवर में 211 रन बनाए। पंजाब की शुरुआत इस मुकाबले में लड़खड़ाती नजर आई। ओपनिंग जोड़ी जल्दी टूट गई, जब प्रभसिमरन सिंह भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 11 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। शुरुआती ओवरों में लगातार विकेट गिरने से पंजाब दबाव में आ गया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हरनूर सिंह ने एक छोर संभाले रखा।
शुभमन गिल का यह प्रदर्शन ऐसे समय पर आया है जब उनका नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए कप्तान के तौर पर घोषित हो चुका है। चोट के कारण वह कुछ समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे और अब उनकी फिटनेस को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी को उनके लिए लय में लौटने का अहम मौका माना जा रहा था। हालांकि इस मैच में फ्लॉप होना सलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट के लिए चर्चा का विषय बन सकता है।
Published on:
06 Jan 2026 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
