क्रिकेट

IND vs SA 2nd Test Weather Report: दूसरे टेस्ट में बारिश बनेगी विलेन, जानें गुवाहाटी के मौसम का हाल

IND vs SA 2nd Test Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्‍ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्‍ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। लेकिन, मैच के दौरान पहले दो दिन बारिश की संभावना जताई गई है।

2 min read
Nov 21, 2025
बरसापारा क्रिकेट स्‍टेडियम गुवाहाटी। (File Photo- X/ACBofficials)

IND vs SA 2nd Test Weather Report: कोलकाता में सीरीज की खराब शुरुआत के बाद अब भारतीय टीम अब दूसरे टेस्‍ट के लिए गुवाहाटी पहुंच चुकी है। जहां शनिवार 22 नवंबर से एक बार फिर साउथ अफ्रीका से सामना होगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए कड़ा अभ्‍यास कर रही हैं। प्रोटियाज की नजर इस मैच को जीतकर 25 साल के हार के सूखे को खत्‍म करने पर होगी। वहीं, भारतीय टीम सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। लेकिन, इस मैच में बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। क्‍या अहम मैच पर मौसम की मार पड़ेगी। आइये मैच के दौरान गुवाहाटी के मौसम का हाल आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें

Ind vs SA 2nd Test Playing 11: गुवाहाटी टेस्ट में 2 बड़े बदलावों के साथ उतरेगा भारत! जानें कौन होगा IN और कौन OUT

गुवाहाटी के मौसम का हाल

एक्‍यूवेदर के मुताबिक, शनिवार 22 नवंबर को मैच के पहले दिन गुवाहाटी में बारिश होने की 25 फीसदी संभावना है। ऐसे में पहले दिन कुछ ओवर का नुकसान हो सकता है। दूसरे दिन भी मौसम विभाग ने 25 फीसदी बारिश के आसार जताए हैं। हालांकि आखिरी तीन दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है। इस तरह पहले दो दिन कुछ ओवर बारिश से बर्बाद हो सकते हैं, लेकिन अगले तीन दिन मौसम साफ रहने से मैच पूरा होने की उम्‍मीद है।

गुवाहाटी टेस्‍ट के दौरान गुवाहाटी के आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस दौरान न्‍यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

भारत टीम

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, देवदत्त पडिक्कल और आकाश दीप।

दक्षिण अफ्रीका की टीम

एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरेन (विकेट कीपर), साइमन हार्मर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी, जुबैर हमज़ा, वियान मुल्डर और लुंगी एनगिडी।

ये भी पढ़ें

उसे खिलाना चाहिए, वरना… सरफराज खान को टेस्ट टीम में जगह नहीं देने पर भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने दागे सवाल

Also Read
View All
भारतीय खिलाड़ी विदेश में करते हैं गलत काम! रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा का सनसनीखेज आरोप, मच सकता है भारी बवाल

IND vs PAK: अब वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे करेंगे पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई, इस द‍िन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

गंभीर के बैटिंग ऑर्डर को ओवररेटेड बताने वाले बयान पर डिविलियर्स का तंज़, कहा – बहुत ज्यादा छेड़छाड़…

शाई होप ने रचा इतिहास, बने 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप 5 में एक भारतीय भी शामिल

बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद BCCI घटाने जा रहा विराट कोहली-रोहित शर्मा की सैलरी, इस वजह से होगी 2 करोड़ की कटौती

अगली खबर