क्रिकेट

IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीत बल्लेबाजी का किया फैसला

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के चौथे और आखिरी टी-20 मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

less than 1 minute read

India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी-20 मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है।भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम का नेतृत्व सूर्य कुमार यादव जबकि दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान ऐडन मार्करम संभाल रहे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका ने चौथे टी-20 मुकाबले के लिए टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। चार टी-20 सीरीज में भारत अब तक दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से आगे हैं।

टी-20 में दक्षिण अफ्रीका पर भारत का पलड़ा भारी

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी की सरजमीं पर हमेशा से चुनौती दी है। भारत ने दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर मेजबान टीम के खिलाफ कुल 12 टी-20 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में भारत को 8 मैच में जीत जबकि 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 30 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 17 मैच में और दक्षिण अफ्रीका ने 12 मैच में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्य कुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

दक्षिण अफ्रीका- रयान रिकेल्टन, रेजा हेन्ड्रिक्स, ऐडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, एंडील सिमेलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला।

Also Read
View All

अगली खबर