IND vs SA: लखनऊ में घने कोहरे की वजह से बिना गेंद फेंके चौथे टी20 मुक़ाबले को रद्द कर दिया गया है। अब इस सीरीज का आखिरी मुक़ाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
India vs South Africa, 4th T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुक़ाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन घने कोहरे की वजह से इस मैच का टॉस तीन घंटे तक नहीं हो पाया और अंत में मैच बिना गेंद फेंके ही रद्द हो गया।
अंपायरों ने पांच बार मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन घने कोहरे के कारण टॉस तीन घंटे तक नहीं हो सका। पहला निरीक्षण शाम 6:50 बजे हुआ था, जब बेहद कम विजिबिलिटी की वजह से टॉस स्थगित कर दिया गया। इसके बाद 7:30 बजे दूसरा निरीक्षण किया गया, लेकिन हालात में कोई सुधार न देखकर टॉस एक बार फिर टाल दिया गया। तीसरा निरीक्षण शाम 8 बजे हुआ, मगर कोहरा अब भी इतना घना था कि कोई फैसला नहीं लिया जा सका। पांचवां निरीक्षण रात 9 बजे और अंत में 9.25 पर अंतिम निरीक्षण के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया गया।
भारत इस सीरीज में दो मुक़ाबले जीत चुका है और 2-1 से आगे चल रहा है। टीम इंडिया ने कटक में खेले गए पहले मैच को 101 रन से जीता था, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने न्यू चंडीगढ़ में 51 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी। भारत ने धर्मशाला में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर एक बार फिर लीड ले ली। अब टीम इंडिया अंतिम मुकाबले को जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी, जबकि मेहमान टीम की कोशिश उस मैच को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म करने की होगी। सीरीज का अंतिम मुक़ाबला अहमदाबाद में 19 दिसंबर को खेला जाएगा। यह दक्षिण अफ्रीका के लिए करो या मरो मुक़ाबला होगा।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को पैर में लगी चोट के कारण सीरीज के पांचवें टी-20 मैच के लिए आराम दिया जा सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल के पैर में चोट लगी है और वह आज मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में मौका मिल सकता है।