क्रिकेट

IND vs ZIM: शुभमन गिल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, आज भारत के लिए इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह साई सुदर्शन को मौका मिला है। वहीं, जिम्बाब्वे बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी।

2 min read

India vs Zimbabwe, 2nd T20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला हरारे स्पोटर्स क्लब में खेले जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जिम्बाब्वे ने पहले मुक़ाबले में भारत को 13 रनों से हरा सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

कल खेले गए मुक़ाबले में भी भारत ने टॉस जीता था। लेकिन तब टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में वापसी करना चाहेगी। भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। साईं सुदर्शन को टीम में शामिल किया है। वहीं तेज गेंदबाज खलील अहमद को बाहर किया गया है। सुदर्शन इस मैच के माध्यम से टी20 डेब्यू करेंगे। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस के दौरान कहा कि वे इस मैच में पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। जिम्बाब्वे बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी।

दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 बार भिड़ चुकी हैं; जहां भारत ने 6 मैच जीते हैं, वहीं जिम्बाब्वे के हिस्से में 3 जीत आई हैं। जिम्बाब्वे में भारत अबतक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारा है। हालांकि एक बार जिम्बाब्वे सीरीज ड्रा कराने में कामियाब रहा है। आखिरी बार 2015 में दोनों टीमों के बीच खेली गई दो मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। दोनों टीम के बीच आखिरी टी20 सीरीज 2016 में खेली गई थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 -
भारत:
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।

जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), तदिवनाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडेंडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंदई चतारा।

Published on:
07 Jul 2024 04:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर