क्रिकेट

IPL 2024: अब बल्लेबाजों की आएगी शामत! हरभजन सिंह ने बता दिया स्कोर डिफेंड करने का सिक्रेट

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में 4 टीमें पहुंच चुकी हैं और अब क्वालीफायर्स-एलिमिनेटर के मुकाबले खेले जाएंगे। इन मैचों से पहले हरभजन सिंह ने गेंदबाजों को नसीहत दी है।

2 min read

IPL 2024: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि आधुनिक क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी पर लगाम लगाने की के लिए गेंदबाजों को नियमित रूप से विकेट लेने की जरूरत है। मौजूदा आईपीएल 2024 में 200 रन बनाना आम बात हो गई है, जिसमें बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी हो रहे हैं। भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेलने वाले हरभजन इस बात पर जोर देते हुआ कहै कि गेंदबाजों को रन देने की कीमत पर भी विकेट लेने का लक्ष्य रखना चाहिए।

हरभजन सिंह ने पॉडकास्ट सीरीज "180 नॉट आउट" के एपिसोड 5 में यह बात कही। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि कोई भी गेंदबाज जो कहे कि मैं रन रोक लूंगा, वो रन नहीं रोक सकता। चाहे वो लसिथ मलिंगा हो, उससे बेहतर गेंदबाज नहीं हुआ है कोई वर्ल्ड टी20 में। जसप्रीत बुमराह है वो आधुनिक क्रिकेट में। जब आप विकेट लेते हो ना, तभी ब्रेक लगती है। विकेट लेने के लिए अच्छी गेंदबाजी करनी जरूरी है।'' हरभजन ने लिजेंड्स क्रिकेट लीग के ऑनर रमन रहेजा के साथ इस पॉडकास्ट में कई बाते शेयर कीं।

'फुलटॉस बॉल छक्के के लिए ज्यादा जाएगी'

उन्होंने कहा, "स्किल के साथ आप विकेट ले सकते हैं, ये नहीं कि फ्लूक के साथ आपने एक विकेट ले लिया, फुलटॉस बॉल ऊपर चली गई और विकेट मिल गया। ऐसा हर बार नहीं होगा। फुलटॉस बॉल छक्के के लिए ज्यादा जाएगी। इकोनॉमी रेट तभी ठीक होगी जब आप विकेट लेने के लिए जाएंगे। आप विकेट लेने के लिए जाएंगे तो आप अपना भी काम कर रहे होंगे और टीम को भी आगे बढ़ा रहे होंगे।"

2007 टी20 वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हरभजन सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि यही मानसिकता होनी चाहिए। जब भी मैंने कोई भी टी20, टेस्ट या वनडे खेला है, मैंने विकेट लेने के बारे में सोचा है।" भज्जी ने यहा भी कहा कि रन ज्यादा चले जाएं लेकिन अगर आप 2-3 विकेट या 1 महत्वपूर्ण विकेट ले लेते हैं, तो आपने अपना काम कर दिया है। अगर जिस दिन आप इस मानसिकता के साथ नहीं जाएंगे, उस दिन मार पड़ेगी।

Published on:
20 May 2024 06:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर