Indian Premier League 2024 के 60वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया। इस मैच में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की बैटिंग स्ट्राइक रेट पर सवाल उठ रहे हैं।
Rohit Sharma-Suryakumar Yadav Strike Rate: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 60वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने हुईं। कोलकाता ने मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली तो मुंबई इंडियंस सीजन में 9वीं बार हार गई। इस मुकाबले में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 157 रन बनाए। 158 रन के जवाब में मुंबई इंडियंस सिर्फ 139 न बना सकी और 18 रन से मैच हार गई। इस दौरान सिर्फ ईशान किशन ने मुंबई के लिए 40 रन की पारी खेली और आखिर में तिलक वर्मा ने खूब कोशिश की लेकिन मैच को करीब भी नहीं ले जा सके।
इस हार की सबसे बड़ी वजह रही मुंबई इंडियंस और सूर्यकुमार यादव की स्लो बैटिंग। एक जमाने में वीरेंद्र सहवाग भी 100 की स्ट्राइक रेट से टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते थे लेकिन टी20 क्रिकेट में अगर आपका स्ट्राइक रेट 100 से नीचे का हो तो सवाल उठेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने 24 गेंदों का सामना किया और 19 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और एक चौका भी लगाया फिर वह स्ट्राइक रेट 100 के पार नहीं पहुंचा सके।
सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं सूर्यकुमार यादव ने भी कुछ ऐसा ही किया। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का नंबर वन बल्लेबाज हर गेंदबाज के सामने संघर्ष करता दिखा और 14 गेंद खेलने के बाद सिर्फ 11 रन बना सका। सूर्या ने अपनी पारी में 1 चौका लगाया। दोनों की स्ट्राइक रेट देख फैंस लगातार सवाल उठा रहे हैं। जिन खिलाड़ियों पर वर्ल्ड कप जिताने का दारोमदार है, उनका टूर्नामेंट से पहले ऐसा प्रदर्शन डरावना है।