6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

IPL 2024: बेंगलुरु का मौसम ही बिगाड़ देगा RCB का खेल, बारिश की वजह से रद्द होगा मैच? जानें किसका होगा फायदा

Today's Weather Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 62वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगी।

2 min read
Google source verification
Weather Update

IPL 2024, RCB vs DC Head To Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 62वां मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली तो उनके प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा रहेगी। अगर वे हार गए तो राह तो मुश्किल होगी ही साथ ही बेंगलुरु की अंतिम 4 में पहुंचने की कोशिश जारी रहेगी। हालांकि इस मुकाबले में तीसरा निर्णय आया तो दोनों टीमों को नुकसान होगा। बेंगलुरु में आज शाम बारिश की संभावना है और अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ, तो जानें किस टीम को होगा फायदा?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल इतिहास की वो टीमें हैं, जो पहले सीजन से लगातार बिना ब्रेक के खेल रही हैं। दोनों टीमों में समानता ये है कि ये दोनों टीमें फाइनल में पहुंची हैं लेकिन कभी भी खिताब नहीं जीत पाई हैं। दोनों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में बेंगलुरु ने 18 मैच जीते हैं तो 11 बार दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है। इस हाई स्कोरिंग वाले मैदान पर दोनों टीमें उतरेंगी तो बेंगलुरु का पलड़ा भारी होगा। दिल्ली की मुश्किलें पहले ही बढ़ चुकी हैं और उनके कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है।

बेंगलुरु के मौसम का अपडेट

इसके बावजूद दिल्ली पूरा दम लगाकर मैच जीतना चाहेगी लेकिन उसके लिए मैच होना भी जरूरी है। मौसम रिपोर्ट (Bengaluru Weather Report) के अनुसार बेंगलुरु में 5 बजे से बारिश शुरू होगी और रात को 2 बजे तक बारिश होने की संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा पाएगी और मैच रद्द हो जाएगा। लेकिन अगर बारिश नहीं हुई तो जो भी टीम यहां जीतेगी, उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बनी रहेगी। हारने वाली टीम का पत्ता साफ हो जाएगा।

मैच हुआ रद्द तो क्या होगा?

बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक एक मिलेंगे। बेंगलुरु और दिल्ली ने अब तक 12-12 मुकाबले खेले हैं और दिल्ली 12 अंकों के साथ 5वें तो बेंगलुरु 10 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है। बारिश हुई और मैच रद्द हुआ तो बेंगलुरु प्लेऑफ के रेस से बाहर हो जाएगी। दिल्ली कैपिटल्स के 13 अंक हो जाएंगे लेकिन उनकी भी राह मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगे की मैच हो और हार जीत से आगे का फैसला तय किया जा सके।

ये भी पढ़ें: 3 स्पॉट और 7 टीमें रेस में, जानें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इन 7 टीमों को क्या करना होगा