Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 के 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आज मुंबई इंडियंस को उसके घर में चुनौती देने उतरेगी। इस सीजन दोनों टीमों की स्थिति एक दूसरे से बिल्कुल अलग है, जहां श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है तो दूसरी ओर हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बाहर होने के कागार पर खड़ी है।
आज अगर मुंबई इंडियंस जीत जाती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रहेगी लेकिन अगर हार गई तो प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत से उनके प्लेऑफ के दरवाजे खुल जाएंगे। हालांकि कोलकाता के लिए जीत हासिल करना वानखेड़े स्टेडियम में आसान नहीं होने वाला है। अब तक दोनों टीमों के आंकड़े की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीजन में 9 मैच खेले हैं और 6 में जीत हासिल की है। मुंबई इंडियंस ने 10 मैच खेले हैं और सिर्फ 3 मैच जीत पाई है।
दोनों टीमों के आईपीएल इतिहास में आंकड़े इस सीजन के आंकड़े से उलट हैं। आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस 32 बार आमने सामने हुई हैं, जिसमें से 23 मैच कोलकाता ने गंवाए हैं तो सिर्फ 9 में जीत पाई है। वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता के आंकड़े तो और भी शर्मनाक हैं। कोलकाता ने वानखेड़े में 10 मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच जीत पाई है। पहले 6 सीजन में दोनों के बीच खेले गए 12 मैचों में कोलकाता को सिर्फ 2 जीत मिल पाई थी। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच एक ही मुकाबला हुआ था, जिसे मुंबई ने जीत लिया था।