इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में खेले जाने वाले तीनों मुकाबले के लिए आज से टिकट बिक्री शुरू हो गई है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप आसानी से अपने टिकट खरीद सकते हैं।
IPL 2024 Playoffs Tickets: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में होने वाले मुकाबलों के लिए टिकट बिक्री शुरू हो गई है। हालांकि 63 मुकाबलों के बाद अब तक सिर्फ एक ही टीम अंतिम चार का टिकट हासिल कर पाई है। इसके अलावा तीन टीमों को प्लेऑफ से पत्ता कट चुका है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है तो मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद रेस में शामिल हैं।
उम्मीद है कि राजस्थान रॉयल्स आसानी से प्लेऑफ में जगह बना लेगी। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की राह ज्यादा मुश्किल नहीं हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की राह थोड़ी मुश्किल है। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला मुकाबला भी प्लेऑफ के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जो 18 मई को खेला जाएगा। अंक तालिका में पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमों को पहला क्वालीफायर खेलना होगा। तीसरे और चौथे नंबर की टीम एलिमिनेटर खेलेंगी।
क्वालीफायर खेलने जीतने वाली टीम आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच जाएगी तो हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर्स में एलिमिनेटन जीतने वाली टीम के भिड़ेगी। एलिमिनेटर हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा। दूसरा क्वालीफायर जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी और हारने वाली टीम का सफर वहीं खत्म हो जाएगा। पहला क्वालीफायर 21 मई को खेला जाएगा। एलिमिनेटर 22 मई को खेला जाएगा। दूसरा क्वालीफायर 24 मई को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।
यहां क्लिक करें और बुक करें प्लेऑफ में खेले जाने वाले सभी मुकाबलों के टिकट
क्वालीफायर 1, 21 मई 2024: यहां क्लिक कर बुक करें अपना टिकट
क्वालीफायर 2, 24 मई 2024: यहां क्लिक कर बुक करें अपना टिकट
एलिमिनेटर, 22 मई 2024: यहां क्लिक कर बुक करें अपना टिकट