RCB vs DC Score Update: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को रजत पाटीदार के अर्धशतक और विल जैक्से के ताबड़तोड़ 41 रन की बदौलत RCB 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 187 रन बनाने में सफल रही।
IPL 2024, RCB vs DC Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) के 62वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 188 रन का लक्ष्य रखा है। इस मुकाबले में अगर आज फाफ डुप्लेसी की टीम इस लक्ष्य को डिफेंड कर लेती है तो उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बनी रहेगी और अगर हार गए तो प्लेऑफ से आज ही पत्ता कट जाएगा। इस मुकाबले में विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी फ्लॉप रहे लेकिन रजत पाटीदार की फिफ्टी और विल जैक्स के 41 रनों ने टीम को 187 तक पहुंचा दिया।
इस मुकाबले में दिल्ली के रेगुलर कप्तान को एक मैच के लिए बैन किया गया है, जिसकी वजह से उनकी जगह अक्षर पटेल कप्तानी कर रहे हैं। अक्षर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु की शुरआत खारब रही और मुकेश कुमार ने 6 के स्कोर पर ही फाफ डुप्लेसी को आउट कर दिया। इसके बाद विराट कोहली को ईशांत शर्मा ने पवेलियन भेज दिया। विल जैक्स और रजत पाटीदार ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 के पार पहुंचाया।
पाटीदार ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 32 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। विल जैक्स भी 41 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार हो गए। कैमरन ग्रीन आखिरी तक टिके रहे और 24 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 187 रन बनाए। खलील अहमद और रसीख सलाम में 2-2 विकेट हासिल किए तो ईशांत, मुकेश और कुलदीप को एक एक सफलता मिली।