क्रिकेट

IPL 2025: RCB में शामिल हुआ खतरनाक खिलाड़ी, 2-3 मैचों की लिए फ्रेंचाइजी देगी इतनी बड़ी रकम

RCB in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और पहले क्वालीफायर्स की रेस में भी शामिल है। इसके लिए उन्हें बस आखिरी मैच जीतना होगा।

3 min read
May 26, 2025
RCB Team in IPL 2025 (Photo Credit-IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 4 टीमें तय हो चुकी हैं, हालांकि कौन सी टीम टॉप पर रहेगी, यह अब तक कन्फर्म नहीं हो पाया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ में जगह पक्की की है। गुजरात टाइटंस ने अपने 14 मुकाबले खेल लिए हैं और 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने 13-13 मैच खेली हैं और दोनों को आपस में लीग का आखिरी मैच खेलना है। अगर यह मैच पूरा हुआ तो नंबर वन पर इस मैच को जीतने वाली टीम पहुंच जाएगी। दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आखिरी मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स से खेलना है। बेंगलुरु मैच जीत जाती है तो उनका क्वालीफायर खेलना भी तय हो जाएगा।

उससे पहले RCB ने अपने दल में जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को शामिल किया है। आईपीएल 2025 प्लेऑफ मुकाबलों से पहले ये गेंदबाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बन चुके हैं। मुजरबानी को आरसीबी ने लुंगी एनगिडी के अस्थायी रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया था। एनगिडी दक्षिण अफ्रीकी पेसर हैं जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले अपनी तैयारियों के लिए प्रोटियाज टीम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। जिम्बाब्वे के मुजरबानी को आरसीबी ने 75 लाख रुपये में साइन किया है।

कौन है मुजरबानी?

मुजरबानी शनिवार को ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे के ऐतिहासिक टेस्ट का हिस्सा थे, जिसे मेहमान टीम ने एक पारी और 75 रन से गंवा दिया था। इस मैच में मुजरबानी 3-143 के आंकड़ों के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 28 वर्षीय यह खिलाड़ी मंगलवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी के अंतिम लीग चरण के खेल के लिए उपलब्ध रहेगा। उन्होंने अब तक जिम्बाब्वे के लिए 70 टी20 मैच खेले हैं और 78 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने 13 टेस्ट और 55 वनडे मैचों में भी जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया है।

मुजरबानी ने अभी तक आईपीएल मैच में हिस्सा नहीं लिया है, लेकिन इससे पहले वे एलएसजी के लिए नेट बॉलर के रूप में काम कर चुके हैं। जब आरसीबी के मौजूदा हेड कोच एंडी फ्लावर पूर्व के कोचिंग सेटअप का हिस्सा थे। दोनों ने पीएसएल में मुल्तान सुल्तान्स और आईएलटी20 में गल्फ जायंट्स में भी साथ काम किया है। वहीं, रविवार को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कंधे की चोट से उबरने के बाद टीम में शामिल हो गए, ताकि नॉकआउट चरणों के लिए उनकी गेंदबाजी को और मजबूत किया जा सके। इस सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हेजलवुड ने सिर्फ 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं, वे 27 अप्रैल से ही खेल से बाहर थे। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के बाद आईपीएल के कुछ दिनों के निलंबन के दौरान वे ऑस्ट्रेलिया लौट आए थे।

उन्होंने घर पर ही रिहैब पूरा किया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की तैयारी के हिस्से के रूप में ब्रिसबेन में ट्रेनिंग फिर से शुरू की। इसके बाद वह अब आरसीबी टीम के साथ वापस आ गए हैं। लखनऊ में एलएसजी के खिलाफ जीत के साथ आरसीबी शीर्ष दो में बने रहना चाहेगी। हालांकि, हार उन्हें तीसरे या चौथे स्थान पर धकेल सकती है।

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम

जैकब बेथेल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, ब्लेसिंग मुजरबानी, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भांडागे, लियम लिविंगस्टन, स्वप्निल सिंह, फिल साल्ट, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, जोश हेजलवुड और नुवान तुषारा।

Also Read
View All

अगली खबर