क्रिकेट

KKR vs SRH Weather Report: क्या बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा? जानें कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम

KKR vs SRH, IPL 2025: आईपीएल 2025 का 15वां मैच गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। KKR टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है जबकि SRH टीम का नेतृत्व पैट कमिंस कर रहे हैं।

2 min read
Apr 02, 2025

KKR vs SRH, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 15वां मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच गुरुवार (3 अप्रेल) को भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक मैच में जीत और 2 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वहीं, धाकड़ बल्लेबाजों से सजी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को शुरुआती मैच में जीत के बाद पिछले दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटने को बेताब होगी। इस लिहाज से दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद टीम का नेतृत्व पैट कमिंस कर रहे हैं।

KKR vs SRH: हेड टू हेड रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL में अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं। इस मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद से उसे 9 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

कोलकाता का मौसम (Eden Gardens, Kolkata Weather Forecast)

कोलकाता में 3 अप्रेल को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। यहां बारिश की संभावना 10 प्रतिशत है। दिन में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जो रात में गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस तक हो जाएगा। उन इलाकों में जहां आर्द्रता का स्तर 70 फीसदी होगा, वहां 10 किमी/घंटा से 15 किमी/घंटा के बीच हवाएं चलने की संभावना हैं। वैसे, कोलकाता में ईडन गार्डंस मैदान पर पहले खेले गए मुकाबले में बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन मैच में व्यवधान नहीं पड़ा था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स- क्विंटन डी कॉक (विकेट-कीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और स्पेंसर जॉनसन।

सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेट-कीपर), अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और जीशान अंसारी।

Published on:
02 Apr 2025 05:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर