
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 15वां मुक़ाबला गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आज खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीम जीत की राह पर वापस आना चाहेंगी।
ईडन गार्डन्स की पिच अबतक एकदम पाटा रही है। यहां बल्ले पर गेंद आसानी से आती है और लंबे - लंबे शॉट लगते हैं। हालांकि पिच को लेकर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे और पिच क्यूरेटर के बीच विवाद देखने को मिला था। केकेआर का टीम स्पिन फ्रेंडली पिच चाहती है। ऐसे में क्या इस मैच में विकेट पर टर्न देखने को मिलेगा?
ईडन गार्डन्स में अब तक आईपीएल के कुल 94 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच जीते हैं। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 56 मैचों में बाजी मारी है। ऐसे में जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकता है।
इस मैच के लिए कोलकाता के मौसम की बात करें तो वो वेदर रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दिन बारिश की संभावना 10% है। मैच के दौरान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। ह्यूमीडिटी 38 प्रतिशत के आस पास रहेगी। वहीं हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
Updated on:
03 Apr 2025 03:33 pm
Published on:
02 Apr 2025 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
