3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KKR vs SRH Pitch Report: ईडन गार्डन की पाटा विकेट पर हाई स्कोरिंग होगा मुक़ाबला, या स्पिनर मारेंगे बाजी? जानें कोलकाता की पिच का हाल

KKR vs SRH, IPL 2025: ईडन गार्डन्स की पिच अबतक एकदम पाटा रही है। यहां बल्ले पर गेंद आसानी से आती है और लंबे - लंबे शॉट लगते हैं। ऐसे में क्या इस मुक़ाबले में भी जमकर चौके छक्के लगेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Apr 02, 2025

KKR vs SRH Pitch Report

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 15वां मुक़ाबला गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आज खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीम जीत की राह पर वापस आना चाहेंगी।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम पिच रिपोर्ट -

ईडन गार्डन्स की पिच अबतक एकदम पाटा रही है। यहां बल्ले पर गेंद आसानी से आती है और लंबे - लंबे शॉट लगते हैं। हालांकि पिच को लेकर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे और पिच क्यूरेटर के बीच विवाद देखने को मिला था। केकेआर का टीम स्पिन फ्रेंडली पिच चाहती है। ऐसे में क्या इस मैच में विकेट पर टर्न देखने को मिलेगा?

ईडन गार्डन्स के आंकड़े -

ईडन गार्डन्स में अब तक आईपीएल के कुल 94 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच जीते हैं। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 56 मैचों में बाजी मारी है। ऐसे में जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकता है।

कोलकाता के मौसम का हाल -

इस मैच के लिए कोलकाता के मौसम की बात करें तो वो वेदर रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दिन बारिश की संभावना 10% है। मैच के दौरान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। ह्यूमीडिटी 38 प्रतिशत के आस पास रहेगी। वहीं हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।